कोयला लोड मालगाड़ी का वैगन बेपटरी, आवागमन रहा प्रभावित

कोरबा 17 दिसम्बर। कोयला लोड कर रवाना हुई मालगाड़ी के एक वैगन का पहिया पटरी से नीचे उतर गया। इससे लाइन में आवागमन बाधित हो गया। रेलवे की रेस्क्यू टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद वैगन को वापस पटरी पर चढ़ाया, तब मालगाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की जूनाडीह साइडिंग से कोयला लोड कर मालगाड़ी कोरबा स्टेशन की ओर रवाना हुई। दोपहर 1.25 बजे मालगाड़ी अभी ग्राम कुचौना के पास पहुंती थी, तभी इंजन से 10 वें नंबर के वैगन का चार पहिया बेपटरी हो गया। लगभग आधा किलोमीटर दूर तक मालगाड़ी चलती रही और उसके बाद रूकी। इससे कई स्थान पर पटरी के नीचे लगे स्लीपर भी क्षतिग्रस्त हो गए और कई वैगन अलग हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा स्टेशन से रेस्क्यू टीम के अलावा रेलवे व एसईसीएल के अधिकारी भी स्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने लगातार मेहनत करते हुए आखिरकार शाम 4.30 बजे वैगन को पटरी वापस लाया। इसके बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई और रेलवे कर्मियों ने राहत की सांस ली। यहां बताना होगा कि एसईसीएल प्रबंधन के साथ ही रेलवे भी कोयला लदान बढ़ाने पर लगातार जोर दे रहा है। इससे दुर्घटनाएं हो रही है। लगभग 20 दिन पहले जूनाडीह साइडिंग में भी एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी, घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने वैगन को वापस पटरी पर रखा। साइडिंग में घटना होने से कोयला लदान भी लगभग पांच घंटे तक प्रभावित रहा। रेलवे से जुड़े जानकारों का कहना है कि अक्सर रेल पटरी पर कोयला गिर जाता है और चूरा होकर जम जाता है। इससे पटरी से मालगाड़ी के पहिए नीचे उतर जाते हैं और चालक को जानकारी नहीं होने पर कई मीटर दूर तक जमीन व स्लीपर ही चलते रहते हैं।

Spread the word