साइबर अपराध पर आयोजित जागरूकता कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कोरबा 13 सितम्बर। जिले में बढ़ते साइबर अपराध एवं अपराधों में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की भूमिका पर विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला पुलिस कोरबा द्वारा वर्तमान में बैंकिंग फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, मोबाइल फ्रॉड, आनलाइन ठगी, फेसबुक, व्हाट्सएप, सोशल मीडिया फ्रॉड जैसे तमाम साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित कर प्रत्येक पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । साथ ही आम जनता से अपील की जा रही है कि किसी भी साइबर अपराध की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल नजदीकी थाने को सूचित करें। इस बारे में कोरबा डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे ने बताया कि साइबर अपराध एवं अपराधों में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की भूमिका पर विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन पुलिस द्वारा लगातार किया जाता है।

Spread the word