स्वच्छता पखवाड़ा के तहत डाक कर्मियों ने निकाली रैली
कोरबा 28 नवम्बर। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत डाक विभाग की ओर से 16 से 30 नवंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए गए। जिला कार्यालय में भी 26 नवंबर रविवार को संकल्प के साथ डाक विभाग के पोस्टमास्टर विजय दुबे के नेतृत्व में विभागीय कॉलोनी से रैली निकाली गई। यह रैली स्वच्छता अभियान के तहत कॉलोनी से कोसाबाड़ी चौक, आरपी नगर कॉलोनी होते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुनः गंतव्य स्थान पर पहुंची।
रैली में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के स्लोगन को भी लोगों तक पहुंचाया, ताकि वह अपने घरों, कार्यालयों तथा इसके आसपास में पूरी तरह से साफ सफाई रखें। इस मौके पर पोस्टमास्टर विजय दुबे ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कारों में शामिल है। ऐसे में हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अपने परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ लोगों को भी इस हेतु जागरूक करें। पोस्टमैन डाक बांटने के साथ-साथ स्वच्छता दूत के रूप में लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करे। पोस्टमास्टर दुबे ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता शपथ समारोह, स्वच्छता मार्च, डाकघरों और कॉलोनियों में सफाई अभियान और पौधारोपण, लेटर बॉक्स पेंटिंग, जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान, स्वच्छता और आजादी का अमृत महोत्सव पर वेबिनार, जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस रैली में डाक विभाग के काफी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।