थाना से मामला रफा- दफा कराने दुष्कर्म आरोपी से वसूले चार लाख


कोरबा 24 नवम्बर। दुष्कर्म के मामले को समझौता कराकर थाना से ही रफा-दफा कराने का झांसा देकर चार लाख रुपये वसूल लिए। जब आरोपित गिरफ्तार हो गया, तब मामला सामने आया। बचाव के लिए ठगी करने वालों ने दो लाख लौटा दिया, पर दो लाख लौटाने में टालमटोल कर रहे थे। शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

सिटी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एसईसीएल कालोनी निवासी एक व्यक्ति के साथ घटित हुआ। उसके युवा भाई के विरुद्ध आरक्षित वर्ग की पीड़िता युवती ने शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर मुकर जाने, आनाकानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और हरदीबाजार थाना में हाल ही में दर्ज हुए इस मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पुलिस में जब यह मामला पीड़िता ने दर्ज कराया, तब मामला को रफा दफा करने के लिए आरोपित से संपर्क किया गया। पुलिस में अपनी जान- पहचान होने की जानकारी देते हुए अरशद अली तुलसीनगर निवासी व ज्योति सिंह सीएसईबी कालोनी निवासी ने आरोपित के स्वजन से चार लाख रुपये ले लिए।

इसके बावजूद दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। तब आरोपित के स्वजन ने आपत्ति जताई, तो ज्योति सिंह ने दो लाख रुपये वापस किए। लेकिन शेष दो लाख रूपये के टालमटोल की नीति अपनाई। इस पर पीड़ित ने मानिकपुर पुलिस चौकी में मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की छबि खराब करने पर पुलिस ने ज्योति सिंह व अरशद के विरूद्ध धारा 388, 420, 34 के तहत भयादोहन व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। मामले में पुलिस विवेचना कर रही है। रिपोर्ट दर्ज होने के अरशद व ज्योति फरार हो गए हैं, उनकी पुलिस पतासाजी कर रही है

Spread the word