अस्पताल लाते समय ग्रामीण की बीच रास्ते में मौत

कोरबा 17 नवम्बर। करतला सीएचसी से रेफर किये जाने के बाद कोरबा जिला अस्पताल उपचार के लिए लाये जा रहे ग्रामीण की बीच रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए आज सुबह चीरघर भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार जिले के करतला तहसील के करतला थानांतर्गत ग्राम सरदुकला निवासी हीरानाथ सिंह राठिया उम्र 52 पिता स्वण्उदित राम राठिया खेती किसानी करता था। वह विगत कई वर्षों से मदिरापान का आदी हो चुका थाए जिसके कारण बीच.बीच में उसे शारिरीक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इधर दो दिन पूर्व काफी मात्रा में मदिरा सेवन कर दिया थाए जिससे की उसकी हालत बिगड़ गई थी। इस वजह से उसे करतला सीएचसी में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी कल देर सायं हालत ज्यादा खराब होने पर उसे कोरबा जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां जिला अस्पताल लाये जाते वक्त उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल के वार्ड व्याय द्वारा सूचना दिये जाने पर अस्पताल चौकी प्रभारी दाउद कुजूर ने शून्य पर मर्ग कायम कर मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। मृतक के शव का पीएम होने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए ग्राम सरदुकला से आये परिजनों को पुलिस ने सुपूर्द कर दिया।

Spread the word