फार्म 12 के चक्कर से सैकड़ों कर्मी मतदान से वंचित

कोरबा 17 नवम्बर। चुनाव में भागीदारी हो यह सभी का सपना होता है। कार्पोरेट सेक्टर के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं भी पिछले कुछ चुनावों से ली जा रही है।

विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत एसईसीएल और अन्य कंपनियों से जुड़े काफी कर्मियों को इस बारे में माइक्रो आब्जर्वर के लिए प्रशासन ने चुनाव का प्रशिक्षण दिलवाया। सूचनाओं के मुताबिक अकेले एसईसीएल में ही ऐसे कर्मचारियों की संख्या 500 से अधिक बताई गई। जबकि अधिकतम 100 कर्मचारी ही प्रशिक्षण के बाद पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग कर पाए। बची हुई संख्या मतदान को लेकर पशोपेश में रही और निर्वाचन दिवस को इस अवसर से वंचित रह गई। ऐसे कर्मियों ने बताया कि उन्हें प्रशिक्षण के दौरान एक बार ही इस बारे में सूचना दी गई थी और कहा गया था कि उनके घर पर पोस्टल बैलेट पहुंचेगा जिसके बाद वे मतदान कर सकेंगे। लेकिन आगे ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब तर्क दिया जा रहा है कि कुछ समाचार पत्रों में कर्मियों के लिए सूचना प्रकाशित की गई थी। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे ने बताया कि जिन कर्मियों ने फार्म 12 भरा था उन्हें 14 नवंबर को पोस्टल बैलेट से मतदान करना था जबकि अन्य विकल्प की स्थिति में संबंधित कर्मियों को उनके बूथ में सुविधा प्राप्त होती।

Spread the word