अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सायबर सेल , चौकी सीएसईबी की संयुक्त कार्यवाही

कोरबा 21 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र में अवैध नशीली दवाई के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का से मार्गदर्शन प्राप्त कर साइबर सेल प्रभारी कोरबा निरीक्षक सनत सोनवानी एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी नवीन पटेल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।

आज मुखबीर द्वारा सूचना मिली की पंप हाउस अटल आवास मोहल्ले में दो संदिग्ध लड़के भारी मात्रा में अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा को घुम घुमकर बिक्री कर रहे हैं। पुलिस टीम के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर पंप हाउस अटल आवास कोरबा में आरोपीगण दीपक साहू पिता रंजीत साहू उम्र 27 साल निवासी पंप हाउस अटल आवास क्रमांक 20 चौकी सीएसईबी जिला कोरबा एवं फेकू लाल चौहान पिता स्वर्गीय संतराम चौहान उम्र 41 वर्ष निवासी चाकाबूड़ा थाना बाकी मोंगरा जिला कोरबा के कब्जे से अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा pyeevon spas plus, spasmo proxyvon plus, nitrosun, nitravet, Rlam, alipra, trakem नामक कैप्सूल 1894 नग तथा टेबलेट 3445 नग एवं 13 नग onerex सिरप कीमती करीब 38302/- को जप्त कर धारा 21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, उप निरीक्षक नवीन पटेल चौकी प्रभारी सीएसईबी, सउनि छेदीलाल जाटवार, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर,आरक्षक देवनारायण कुर्रे, इंद्रपाल सिंह, रितेश शर्मा, सुशील यादव, आलोक टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही ।

Spread the word