टिकट घोषणा के बाद अमर पहुँचे बिलासपुर.. कार्यकर्ताओं ने किया जोशीला स्वागत

बिलासपुर 10 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महज चंद दिन ही बचे है, ऐसे में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनावी रण में विजय श्री का तिलक करने अपने योग्य प्रत्याशियों का नाम घोषित कर चुकी है। पूर्व मंत्री भाजपा के कद्दावर नेता एवं बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के आज देर शाम बिलासपुर पहुंचने पर महाराणा प्रताप चौक से उनके राजेन्द्र नगर स्थित निवास कार्यालय तक जगह-जगह जोशीला एवं आतिशी स्वागत किया गया। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पर पार्टी ने भरोसा जताया है, जिससे कार्यकर्ताओं व समर्थकों में हर्षाेल्लास का माहौल है। जैसे ही श्री अग्रवाल की गाड़ी महाराणा प्रताप चौक पहुंची वहां बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं, ढोल-तासे के साथ आतिशी स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश एवं उमंग देखते ही बनता था, वे श्री अग्रवाल के समर्थन में पूरे समय नारे लगाते रहे।

स्वागत रैली के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बिलासपुर प्रत्याशी बनाये जाने पर भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर की जनता उन्हें पुनः सेवा का अवसर देती है तो मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता शहर की शांति, सुरक्षा, विकास और सौहाद्र पूर्ण वातावरण सुनिश्चित करते हुए प्रगति का मार्ग बहाल करना होगा।
महाराणा प्रताप चौक से लेकर उनके निवास कार्यालय तक उनके समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी एवं युवा वर्ग मौजूद रहा।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, श्री गुलशन ऋ़षि, श्री अजीत सिंह भोगल, श्री लक्ष्मीनारायण कश्यप, श्री अमित चतुर्वेदी, श्री राजेश भंडारी, श्री प्रवीण दुबे, श्री वैभव गुप्ता, श्री अरूण लास्कर, श्री नवीन उभरानी, श्री पंकज जायसवाल, श्रीमती चंदना गोस्वामी, श्रीमती प्रतिभा मिश्रा, मिनाक्षी यादव, श्री मनीष अग्रवाल, श्री किशोर राय, श्री महेश चन्द्रिकापुरे, श्री जुगलकिशोर अग्रवाल, श्री नारायण गोस्वामी, श्री अमित तिवारी, श्री निखिल केशरवानी, श्री रोशन सिंह, श्री मोनू रजक, साहिल कश्यप, अभिषेक राज, श्री अशोक मिथुन, श्रीमती शोभा कश्यप, दीपशिखा यादव, रीना गोस्वामी, श्री राजेश मिश्रा, श्री बंधु मौर्य, श्री मनीष शुक्ला, श्री अरविंद बोलर, श्री श्रीकांत सहार,े श्री कमल कौशिक, श्री आशीष तिवारी, श्री अमन सिंह, श्री आशीष मिश्रा, श्रीमती संतोषी देवागंन, श्रीमती सोनम साहू, श्रीमती स्वाति गुप्ता, श्री प्रवीण सेन, श्री अशोक विधानी, श्री उदय मजूमदार, श्री निम्मा जीवनानी, श्री वल्लभ राव, श्री शेखर पाल, श्री दीपक सिंह, श्री नितिन छाबड़ा, श्री मोनू बाजपेयी, श्री अमर निर्णेजक, श्री देवाशिश दत्ता, श्री राहुल श्रीमती जयश्री चौकसे, श्रीमती रजनी यादव, श्रीमती लोकेश्वरी राठौर, श्रीमती योगिता सिंह, श्री रमेश ललवानी, श्री विजय ताम्रकार, श्री चंद्रप्रकाश मिश्रा, श्री प्रवीण तिवारी, श्री डी.के. साहू, श्री ऋषभ चतुर्वेदी, श्री केतन सिंह, श्री विवेक ताम्रकार, श्री महर्षि बाजपेयी, श्री अंचल दुब,े श्री सुजीत ताम्रकार, श्रीमती कंचन दूसेजा, श्रीमती शैल कश्यप, श्रीमती गंगा साह,ू श्री विजय सिंह, श्री संदीप दास, श्री प्रकाश यादव श्री हरि गुरूंग, श्री मुकेश राव, श्री आदर्श बेरिया, श्री राहुल महंती, श्रीमती मनीषा नंदी, श्रीमती करूणा यादव, श्रीमती किर्ती झा, समेत अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Spread the word