लोनर पहुंचा तनेरा, वन अमला जुटा निगरानी में
कोरबा 25 सितंबर। जिले के कटघोरा वनमंडल में उत्पात मचाकर वन विभाग के साथ ग्रामीणों के नाक में दम कर देने वाला खतरनाक लोनर हाथी बीती रात पसान रेंज के जल्के सर्किल अंतर्गत तनेरा गांव पहुंच गया। दंतैल के यहां पहुंचने से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया।
लोनर के क्षेत्र में आते ही वन विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है और उसकी निगरानी में जुट गया है। इस कार्य में हाथी मित्र दल के सदस्यों का भी सहयोग लिया जा रहा है। पसान रेंज में मौजूद 41 हाथियों के झुंड ने बीती रात फिर उत्पात मचाते हुए सेमरहा सर्किल के हरदेवा व बर्रा गांव में कई ग्रामीणों की फसल रौंद दी है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों के इस उत्पात से ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वन अमला नुकसानी के सर्वे में जुटा हुआ है लेकिन हाथियों द्वारा बार.बार क्षेत्र में आने तथा फसल को नुकसान पहुंचा, जाने के कारण आंकलन करने में दिक्कतें आ रही है क्योंकि हाथियों का झुंड क्षेत्र में उसी खेत को फिर रौंद दे रहा है, जहां पहले भी आकर फसल को नुकसान किया था। इधर कोरबा वनमंडल के कोरकोमा, बताती क्षेत्र में सक्रिय 9 हाथियों का दल बीती रात आगे बढकऱ केराकछार पहुंच गया। हाथियों के दल ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाया और आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों की फसल को रौंदकर तहस-नहस कर दिया है।