विसंगति को लेकर तनातनी: हड़ताल से पहले मीटिंग, ट्रेड यूनियन करेंगे 5 अक्टूबर को देशव्यापी हड़ताल

कोरबा 25 सितंबर। कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों में कामगारों के वेतन को लेकर काफी समय से विसंगति बनी है। इसके कारण नाराजगी का दौर बना हुआ है। इस मसले पर ट्रेड यूनियनों ने 5 अक्टूबर को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल की खदानों में हड़ताल को लेकर तैयारी की जा रही है। इससे पहले परियोजना स्तर पर गेट मीटिंग की गई।

कोरबा क्षेत्र के बगदेवा में 20 सिंतबर को कोयला कामगारों ने एकत्रित होकर नारेबाजी की। इस दौरान अशोक सूर्यवंशी, धर्माराव, मनोज सिंह, अशोक सिंह, अजीत सिंह, उदेश्वर नायक, उपेन्द्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। दीपका परियोजना में भी दो दिनों से लगातार एमटीके कार्यालय के सामने नारेबाजी की जा रही है। इस दौरान लक्ष्मण चंद्रा, अश्वनी मिश्रा, तरूण राहा, गिरजा साहू, बनवारी चन्द्रा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कुसमुंडा में भी टिकेश्वर राठौर, रमेश मिश्रा,अमिया मिश्रा, हिरेन्द्र चंद्रा, समार ङ्क्षसंह के नेतृत्व में कोयला कामगारों ने नारे बाजी की। मानिकपुर में संडे ड्यूटी बंद करने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। आज कोयला कामगारों ने मानिकपुर कार्यालय के सामने नारेबाजी की इस दौरान मोहन प्रधान, राजू श्रीवास्तव,संजय ङ्क्षसंह, शैलेन्द्र सिंह, उज्जवल बनर्जी,नर्सिंग महंत,भागवत सिंह, प्रमोद बनर्जी, किशोर सिंन्हा सहित अनेको सदस्य मौजूद थे।

Spread the word