पुलिस की चार टीमों ने दी दबिश: तीन तलवार सहित बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा जब्त
कोरबा 25 सितंबर। सिटी कोतवाली पुलिस की चार टीमों ने पिछली रात कई इलाकों में दबिश दी। इस दौरान तीन तलवार और बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा जब्त किया गया। पुलिस ने कुल चार आरोपियों के खिलाफ अलग.अलग मामले आबकारी एक्ट व 25-27 आम्र्स एक्ट के दर्ज किये हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार लगातार जिले में पुलिस विभाग द्वारा अपने.अपने मातहत क्षेत्रों में थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में कोतवाली टीआई श्री शर्मा ने कल देर शाम 4 विशेष दस्तों का गठन किया। जिसमें प्रथम दस्ते में एएसआई अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील सिंह राजपूत द्वितीय दस्ते में एएसआई टंकेश्वर यादव, हमराह आरक्षक भरत यादव, दिनेश श्याम, तीसरे दस्ते में एएसआई अश्वनी वर्मा, हमराह आरक्षक दिलेर सिंह मनहर तथा पवन चंद्रा, चौथे दस्ते में एएसआई सिम्सन मिंज, आरक्षक नवरतन सिंह सिदार तथा दिनेश श्याम को मुखबिर से सूचना मिलने पर तलवार लहराने वाले तीन सिरफिरों तथा एक शराब तस्कर के ठिकाने पर रवाना किया।
बताया जाता है कि उपरोक्त टीम ने रामसागरपारा निवासी अनेक मामलों में वांछित एवं निगरानी बदमाश चंदन सिंह गोंड़ उम्र 34 पिता श्याम गोंड़ तथा रामदास उम्र 22 पिता फुलेश्वर दास निवासी रामसागरपारा, शिवा उर्फ गिल्ली उम्र 24 पिता जेठूराम निवासी रामसागरपारा को धारदार तलवार लहराते हुए अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा। इन सभी के विरूद्ध कोतवाली के अपराध क्रमांक क्रमश: 571/23, 572/23, 573/23 धारा 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं मुखबिर की सूचना पर रामसागरपारा में ही निवासरत दुर्गेश कंवर उम्र 23 पिता दीपक सिंह कंवर के पास से भारी मात्रा में 480 नग अंग्रेजी शराब तथा देशी शराब जब्त की गई है। इसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 574/23 धारा 34;2, 59 अ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उपरोक्त सभी आरोपियों को आज रिमांड पर कोरबा न्यायालय पेश किया जा रहा है। वहीं पुलिस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और पुलिस कार्रवाई में किसी तरह की सिफारिशवाद को मंजूर नहीं किया जाएगा।