नरईबोध में भू-विस्थापितों ने चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

कोरबा 25 सितंबर। सीपीएम ने अपने झंडे के साथ एक बार फिर एसईसीएल के भूविस्थापितों के अधिकार को लेकर प्रदर्शन किया। नरईबोध में उसने चक्काजाम कर प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया। इसमें छोटे वाहनों और लोगों को आने-जाने की छूट दी गई।

एसईसीएल में नौकरी, रोजगार, मुआवजा के साथ-साथ निर्धारित धनराशि वाले टेंडर और अन्य सुविधाएं भूविस्थापितों को दिए जाने को लेकर कई बार प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराया गया। 10 मांगें अभी भी लंबित हैं जिस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। इस मुद्दे को लेकर सीपीएम ने पहले चेतावनी दी और आज नरईबोध-हरदीबाजार मार्ग पर जाम लगा दिया। सपूरन कुलदीप के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता व विस्थापित मौजूद रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी यहां जुटी। प्रदर्शनकर्ताओं को समझाईश दी जा रही है। हालांकि जाम को नियम शर्तों के साथ करने की बात की गई है। कोयला लेकर चलने वाले भारी वाहनों को जाम में रोका जा रहा है। वहीं अपने कार्यों से जाने वाले दोपहिया-तिपहिया वाहन व यात्री गाडिय़ों को छूट दी गई है। कुसमुंडा टीआई कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि कोलफील्ड्स से संबंधित मसलों को लेकर इलाके में आए दिन प्रदर्शन होना सामान्य है। हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के साथ संबंधित स्तर को अवगत करा रहे हैं।

Spread the word