एसडीओ से गाली-गलौज, अपराध दर्ज
कोरबा 15 सितंबर। जिले की कटघोरा पुलिस ने एक कारोबारी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 506 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। उस पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सतीशचंद्र पांडेय से गाली.गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। उसने इस घटना को लोनिवि के रेस्ट हाउस में अंजाम दिया।
बताया गया कि न्यायालय परिसर में अलग-अलग श्रेणी के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इस काम का टेंडर कटघोरा के एक कारोबारी को प्राप्त हुआ था। इस काम पर लाखों रुपए खर्च किये जा रहे हैं। नियम के अंतर्गत समय-समय पर लोनिवि इंजीनियर को इसका निरीक्षण करना है। इसी कड़ी में एसडीओ पांडेय के द्वारा कार्यस्थल का जायजा लिया गया था जहां पर निर्माण सामाग्री अमानक पाई गई और काम के स्तर को दायरे से बाहर का होना पाया गया। इस आधार पर आगे रिपोर्ट की गई। इसके अनुसार काम के मूल्यांकन किये जाने पर ठेकेदार को चपत लगी। बताया गया कि इससे ठेकेदार प्रतिनिधि राजू नारिरयल वाला नाराज था। उसने एसडीओ को फोनकर धमकी दी और बाद में रेस्ट हाउस पहुंचकर गाली.गलौज की। इस दौरान वह बार-बार कहता रहा कि एसडीओ के कारण काफी घाटा हुआ है इसलिए वह बदला लेगा। एसडीओ ने इसकी जानकारी अपने ईई को दी जिसके बाद एसडीएम कटघोरा को अवगतत कराया गया।अगली कड़ी में कटघोरा पुलिस ने कार्रवाई की।