हिन्दी दिवस पर गल्र्स कॉलेज में हुई प्रशोन्नत्तरी प्रतियोगिता
कोरबा 15 सितंबर। हिन्दी दिवस के अवसर पर आज शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा के हिन्दी विभाग के द्वारा महाविद्यालय में अध्यनरत हिन्दी साहित्य की छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं तात्कालिक भाषण का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष श्रीमती संध्या पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का संचालन डॉ डेज़ी कुजूर, सहायक प्राध्यापक, हिन्दी के द्वारा किया गया।
हिन्दी विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महाविद्यालय की हिन्दी साहित्य की 26 छात्राओं ने भाग लिया। इसके पश्चात छात्राओं के लिए तात्कालिक भाषण का आयोजन किया गया। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी दिवस की उपयोगिता विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 10 छात्राओं ने बड़े ही प्रभावशाली तरीके से अपने विचार प्रस्तुत किये । हिन्दी साहित्य की छात्राओं के लिए आयोजित उक्त प्रतियोगित के निर्णायक मंडल में हिन्दी साहित्य की छात्राएं रेणुका केसरी, यशोदा और अवंतिका ने अपने विवेक और ज्ञान के आधार पर प्रतिभागियों का परीक्षण कर निष्पक्ष निर्णय दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु पूर्णिमा यादव बीए अंतिम वर्ष कु श्रद्धा जांगड़े एमए हिंदी प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर रहीं जबकी कु वंदना पंडित बी ए अंतिम वर्ष, तृतीय स्थान पर रही।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही हिन्दी विभाग के द्वारा अपनाए गए नवाचार की सराहना भी की।