स्विमिंग में पार्थ, यश और अजिंक्या ने जीते तीन-तीन गोल्ड
कोरबा 13 सितंबर। प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल में चल रही 23वीं राज्य स्तरीय शालेय स्पर्धा में कोरबा के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनमें स्विमिंग के तीन अलग.अलग ईवेंट में पार्थए यश और अजिंक्या सिंह ने तीन-तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए। टीम के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के बूते मेजबान कोरबा में चल रही तैराकी और वाटर पोलो में बिलासपुर संभाग ने विजेता का खिताब भी जीत लिया है।
होनहार तैराक पार्थ श्रीवास्तव ने 800, 400 व 200 मीटर फ्री स्टाइल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 200,100 व 50 मीटर बैक स्ट्रोक में अजिक्या सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी तरह 200,100 और 50 मीटर बैक स्टोक में यश तिवारी ने अपने ग्रुप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इनके अलावा गीतिका घोष, सत्यम पांडे, शिवानी पांडेय, राज प्रताप सिंह ने भी अपने इवेंट में गोल्ड मेडल जीत कर अपने संभाग को गौरवांवित किया है। इस खेल में राजेश साहू, दुर्गा यादव, सूरज यादव, ओम ओझा, गुलशन, शंकर पांडे, मनोज कश्यप, जयश्री यादव, अशोक सक्सेना, प्रसंग श्रीवास्तव, रुपिन राज का महत्वूपर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन के क्रीड़ा अधिकारी केआर टंडन, सुमित, अजीत का सहयोग प्राप्त हुआ है।
इनके अलावा 100 मीटर फ्री स्टाइल अंडर. 14 बालिका में प्रथम शगुन सिंह रायपुर, द्वितीय दिशा आहुजा बिलासपुर, तृतीय महक परिहार रायपुर, अंडर 17 के 100 मीटर फ्री स्टाइल में बालक में प्रथम आरव शर्मा बिलासपुर, सौरभ प्रताप सिंह रायपुर द्वितीय, लक्की दुर्ग तृतीय, 100 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 बालिका गीतिका प्रथम बिलासपुर, द्वितीय भावना त्रिवेदी रायपुर, तृतीय आयशा पैकरा रायपुर, 100 मीटर फ्री स्टाइल अंडर.17 ब्वायज, के रितेश करण रायपुर, अजीत धारा बिलासपुर द्वितीय, कमलेश डहरिया तृतीय रायपुर, 100 मीटर अंडर 17 फ्री स्टाइल बालिका अलवीरा शाह रायपुर प्रथम, गूंजा साहू दुर्ग द्वितीय व दामिनी रायपुर तृतीय रही।