चोरी करने घुसे चार नाबालिग को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

कोरबा 10 सितम्बर। मानिकपुर चैकी अंतर्गत शहीद भगत सिंह कालोनी स्थित एसईसीएल के स्टाफ आफिसर के घर धावा बोलकर चोरी करने घुसे चार नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। उन्होने ने पुलिस को बताया कि भूख की वजह खाने का सामान खरीदने के लिए उन्होने चोरी की।

एसईसीएल अधिकारी सतीश कुमार किसी कार्य से घर से बाहर थे। आसपास के पड़ोंसियों को उनके घर पर नहीं होने की सूचना थी। घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे फिर अलमारी तोड़कर सामानों के साथ पैसे की तालाश में भी जुटे थे। घर के भीतरी कमरे का लाइट जलता देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इधर चोरी की भनक से लोगों की भीड़ भी मौके पर इक_ी हो गई। जिससे चोरी के नीयत से घुसे चारों बच्चे डर गए और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। दरवाजे की छेद से देखने पर पुलिस ने पाया कि चारों नाबालिग हैं। पुलिस ने चारों को समझाइश दी जिसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला। बच्चों ने बताया कि वे सभी भूखे थे उन्हे समझाइस दी कि उनके साथ कुछ नहीं किया जाएगा। जब कहीं जाकर नाबालिगों ने दरवाजा खोला। हिरासत में लेकर नाबालिगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Spread the word