विधायक केरकेट्टा के गृह ग्राम क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमराई, दर्जनों महिलाओं ने घेरा बिजली कार्यालय

कोरबा 10 सितम्बर। पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा का गृह ग्राम एवं ग्राम पंचायत पोलमी के आश्रित ग्राम कारीछापर की दर्जनों महिलाओं ने पोड़ी स्थित बिजली ऑफिस का घेराव कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि उनके गांव मेें कई महीने से बिजली नहीं है और कभी कभार आती है तो पंखा तक नहीं चलता और भारी भरकम बिजली बिल आ रहा है। आक्रोशित महिलाओं ने विधायक केरकेट्टा से गुहार लगई लेकिन बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया, तब महिलाओं ने सहायक अभियंता, विद्युत वितरण विभाग पोड़ी कार्यालय का घेराव कर दिया और जमकर नारे भी लगाए। घेराव करने वाली महिलाओं में शनिच कुंवर, सावित्री बाई, तिल बाई, राम बाई, चंदन बाई धनुहार, मंगली बाई, बंधन कुंवर, राजकुंवर, मथुरा बाई, रतन धनुहार, अन्नू बाई, अमरिताबाई, हर कुमारी, श्याम कुंवर सहित दर्जनों महिलाएं शाामिल थीं।

कारीछापर निवासी महिला शनिच कुंवर धनुहार ने बताया कि गत 6 महीने से हमारे गांव में बिजली ना के बराबर आती है। दिन में कभी कभार बिजली का दर्शन होता है, लेकिन लो वोल्टेज, यहां तक पंखा तक नहंी चलता। उन्होंने बताया कि समस्या की जानकारी विधायक को भी दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा समस्या का कोई निदान नहीं किया गया, मजबूरन गांव की महिलाएं एकत्र हुई और सहायक अभियंता, विद्युत वितरण विभाग कार्यालय पोड़ी का घेराव कर दिया। सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बहाल की जाएगी। आश्वासन पर महिलाओं ने कार्यालय का घेराव समाप्त किया और शनिच कुंवर ने बताया कि एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है, यदि एक सप्ताह में बिजली बहाल नहीं हुई और बिजली बिल नहीं सुधरा तो कार्यालय का घेराव के साथ चक्का जाम भी किया जा सकता है।

Spread the word