सावन महोत्सव में अग्रवाल महिला मंडल ने खुशी बांटी

कोरबा 29 अगस्त। अग्रवाल समाज की वरिष्ठ महिलाओं के लिए आयोजित संभागीय अग्रवाल महिला समिति के चले बचपन की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत सावन का प्रोग्राम बहुत ही शानदार रहा। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल एवम वरिष्ठ महिलाओं द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।

मनीषा अग्रवाल और लीना अग्रवाल ने स्वागत गीत और गणेश वंदना प्रस्तुत की। नीतू अग्रवाल खुशबू अग्रवाल और अनसूया के डांस से पूरा माहौल सावन मय हो गया और फिर शुरू हुआ वरिष्ठ महिलाओं के लिए एक से बढकऱ एक मजेदार गेम, जिसे मेघा अग्रवाल, समता उचनिया, सरिता अग्रवाल, सुनीता देवड़ा, मनीषा अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, मनीषा गोयल ने बखूबी संभाला। सभी वरिष्ठ महिलाओं ने बड़े ही उत्साह से सभी गेम में भाग लिया और ढेर सारे पुरस्कार जीते। सावन उत्सव में सावन महारानी का ताज तीन महिलाओं ने पहना। सावन महारानी की विजेता रही, मुख्य अतिथि पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल तथा दो अन्य मुरारका एवं सरोज अग्रवाल। सभी महिलाओं का अपने आप आगे बढकऱ कार्यक्रम में हिस्सा लेना लग रहा था, जैसे वाकई उनका बचपन लौट आया है। संभागीय अग्रवाल समिति की अध्यक्ष Óउमा बंसलÓ ने बताया इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है । वरिष्ठ महिलाओं को हम इनका उन्मुक्त बचपन तो नहीं लौटा सकते पर बचपन की कुछ मीठे-मीठे पल इन्हें याद दिला सके। और जीवन कि इस मोड़ पर इन्हें कुछ पल खुशियों को दे सके। कार्यक्रम में लगभग 45 वरिष्ठ महिलाऐ शामिल हुई।

कार्यक्रम में समिति सचिव सरिता अग्रवाल कोषाध्यक्ष समता उचानियां, महिला मंडल अध्यक्ष आभा अग्रवाल,जमीनी पाली अध्यक्ष सत्यभामा अग्रवाल, लीना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल एमनीषा अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, संतोष अग्रवाल ट्रांसपोर्ट नगर,आशा बुधिया उर्मिला डीडवाना, मीना अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, सुनीता देवड़ा, अंजना अग्रवाल, सरला मित्तल प्रेमा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, मनीषा गोयल, लता अग्रवाल, सुधा मोदी, कांता अग्रवाल, सरिता बंसल,आशा गोयल, जमनीपाली से उमा अग्रवाल, आभा अग्रवाल आदि अनेक सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम में लगभग 45 वरिष्ठ महिलाओं का स्वागत सम्मान किया गया।

Spread the word