बोरी में बंद मिला एंकर सलमा का कंकाल…..
कोरबा 22 अगस्त। जिले की एंकर सलमा सुल्ताना हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सलमा का कंकाल कोरबा-दर्री मार्ग पर उसी जगह मिला जहाँ खुदाई हुई थी। कोर्ट के आदेश पर सड़क की खुदाई शुरू की गई थी।
डीएनए जांच होगी
मामले के जांच अधिकारी सिटी एस पी दर्री और प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिन्सन गुड़िया ने कंकाल मिलने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जो कुछ भी अवशेष बरामद हुए हैं उनमे से कंकाल का डीएनए जाँच कराया जाएगा जबकि कपड़े और चप्पल की पहचान सलमा के परिजनों से कराई जाएगी। फ़िलहाल जब्त कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह था पूरा मामला
पांच साल पहले गुम हुई एंकर की गुमशुदगी और हत्या के राज से कोरबा पुलिस ने पिछले दिनों पर्दा उठाया था। मामले में पुलिस ने एंकर सलमा सुल्ताना लश्कर के प्रेमी जिम संचालक मधुर साहू और उसके दो साथी को गिरफ्तार किया था।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने 200 से ज्यादा लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर रखा था। आरोपी लड़कियां बदलता रहता था। मृतिका सलमा को भी आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाया था। बाद में मतभेद के चलते मधुर साहू ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिल कर सलमा की हत्या कर दी थी और कोरबा दर्री सड़क पर शव को ठिकाने लगा दिया था, जहां से आज पुलिस ने सलमा का कंकाल बरामद कर लिया।