अग्रवाल महिला मंडल ने सावन और तीज उत्सव पर रंगीलो सावन का किया आयोजन

कोरबा 22 अगस्त। अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा तीज पर्व एवं सावन के उल्लासमय वातावरण को उत्सव का स्वरूप देने हेतु श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय परिसर में रंगीलो सावन का विशेष आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा की पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल उपस्थित हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती व महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुजा अर्चना के साथ हुई। नगर के प्रतिष्ठित बुटीक संस्थानो से सुसज्जित रंगीलो हॉट बाजार का शुभारंभ श्रीमती रेणु अग्रवाल के द्वारा फिता काट के किया गया ।श्रीमती रेनू अग्रवाल ने इस अवसर पर महिलाओं की भारी उपस्थित पर हर्ष व्यक्त किया एवं सभी को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की एउन्होंने कहा की ऐसे पारम्परिक आयोजन से समाज में एकता एवं समरसता बढ़ती है।

तीज महोत्सव के कार्यक्रम में आयोजित सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़.चढकऱ कर हिस्सा लिया । अग्रवाल महिला मंडल की पुर्व अध्यक्षाओ द्वारा प्रस्तुत नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर सावन क्वीन प्रतियोगिता विशेष रूप से आयोजित की गई थी। कई राउंड के प्रदर्शन के बाद श्रीमती श्रुति अग्रवाल को सावन क्विन की विनर, श्रीमती मिनी अग्रवाल को प्रथम रनर अप, श्रीमती ऋचा अग्रवाल को द्वितीय रनर अप का पुरस्कार दिया गया। सावन का महीना हो और झूलों की बात ना हो यह कुछ असंभव सा जान पड़ता है। अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा तीज महोत्सव पर विशेष रूप से पेड़ की डाल पर झूलों की व्यवस्था की गई थी जिसका अग्र समाज की महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया। इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए चटपटे व्यंजनों की श्रृंखलाओं के साथ चटपटी चौपाटी की व्यवस्था की गई थी, जिसका उपस्थित महिलाओं ने भरपूर लुप्त उठाया ।

रंग बिरंगी राजस्थानी परिधान युक्त चालक के साथ नि:शुल्क संचालित ई रिक्शा सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आभा अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन करते हुए उत्साह पूर्वक उपस्थिती देने हेतु आभार व्यक्त किया । इस आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल महिला मंडल की सभी पदाधिकारियों ने विशेष योगदान दिया।

Spread the word