महापौर ने किया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन

कोरबा 21 अगस्त। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2023-24 के तीसरे चरण के कलस्टर स्तरीय खेलों के आयोजन के दूसरे दिन प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम टीपी नगर में भारी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति देकर अपने.अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने स्टेडियम पहुँचकर कई खेलों के प्रतिभागियों से एक.एक कर परिचय प्राप्त किया एवं दूसरे दिन के खेलों का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में महापौर श्री प्रसाद ने बताया कि आज हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूँ जिन्होंने आधुनिक भारत की कल्पना की। देश के युवाओं को लोकतात्रिक प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी सुनिश्चित किये जाने पर बल दिया और 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिलाया। साथ ही त्रि.स्तरीय पंचायती राज प्रणाली को लागू कर पंचायत स्तर एवं नगरीय निकाय स्तर तक के जनप्रतिनिधियों को शासन में भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें सशक्त बनाने पर जोर दिया।

आज छत्तीसगढ़ की सरकार राजीव गाँधी के सपनों को साकार करने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएँ चालू की है। राजीव युवा मितान क्लब योजनाए राजीव गांधी किसान न्याय योजनाए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजनाए आदि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के युवाओं सहित हर वर्ग के एवं हर आयु वर्ग लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने का काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में इस बार कलस्टर स्तर के प्रतिभागियों के लिए प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। विजेता प्रतिभागियों के बैंक खाते में उनकी पुरसकार राशि सीधे अंतरित की जायेगी। जैसे-जैसे आयोजन का लेवल बढ़ते जायेगा वैसे-वैसे पुरस्कार की राशि भी बढ़ती जायेगी। श्री प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर महापौर सहित संतोष राठौर, प्रदीप पुरायणे, पार्षद रवि सिँह चंदेल, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, पार्षद अनुज जायसवाल, पार्षद राजेन्द्र सूर्यवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी कार्यकारी एल्डरमेन रामगोपाल यादव, शिवनारायण श्रीवास, रितेश कुरें, मनोज यादव, गौरी चौहान, गोपाल मानिकपुरी एवं निगम के अधीक्षण यंत्री एमके वर्मा, उपायुक्त बी पी त्रिवेदी, उपायुक्त पवन वर्मा, खेल अधिकारी टण्डन सहित जोन प्रभारी एवं शिक्षा विभाग, जिला खेल विभाग के विभिन्न खेल अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the word