कीचड़ से भरे रोड में युवाओं ने लगाया थरहा

कोरबा 20 अगस्त। कोरबा जिले के ग्राम पंचायत उतरदा के बस्ती के मुख्य मार्ग पर जल जीवन मिशन के तहत नाली खोदा गया था जिसका मिट्टी को रोड में ही ठेकेदार के द्वारा रखा गया, जिससे बारिश के कारण कीचड़ पूरा रोड में फैल गया है, लोगों का चलना दुबर हो गया। जिससे आवागमन पूरी तरीका से बंद हो गया है जिसमें बच्चे बच्चियों को स्कूल आने-जाने में, लोगों को रोजमर्रा के कामकाजों में तकलीफ हो रही है। ना तो अधिकारी इसकी सुध ले रहे है।

जिला अध्यक्ष एनएसयूआई मनमोहन राठौर ने कई बार अवगत कराया था फिर भी इंजिनियर, ठेकदार, सरपंच, किसी को दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके लिए आज यहां के जनप्रतिनिधि को देखते हुए पंचायत के युवाओं के द्वारा कीचड़ से भरे रोड में धान के पौधे रोपे गए है। जिसमें पंचायत के युवा साथी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत उपसरपंच इंद्रसेन यादव, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ग्रामीण मनमोहन राठौर, युवा नेता विक्रम राठौर, प्रकाश राठौर,ईश्वर पोर्ते, दीपक राजपूत,रमेश पटेल,नरेंद्र राठौर, ऋषिकेश चौहान, चेतनअहीर,नंदलाल पटेल, पप्पू राठौर एवं अन्य युवा साथी उपस्थित थे।

Spread the word