200 चालकों ने की लापरवाही, यातायात पुलिस ने वसूले 6 लाख की पेनाल्टी
कोरबा 20 अगस्त। जिले में लगातार सडक़ दुर्घटनाओं में हो रहे भीषण वारदातों एवं लोगों की असमय मौत के मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी उदय किरण ने कल एकमुश्त सडक़ किनारे बगैर रेडियम के लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई कराया। इस दौरान 200 ट्रक, ट्रेलरों एवं हाईवा वाहनों के चालकों व मालिकों से मोव्ही एक्ट के तहत 6 लाख रुपए बतौर समंस शुल्क के रूप में जुर्माना वसूला गया।
जानकारी के अनुसार एसपी ने जिले में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश यातायात पुलिस को दिया। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि सडक़ किनारे बेतरतीब ढंग से लापरवाही पूर्वक खड़े किये गए ऐसे वाहन जिनमें रेडियम संकेतक नहीं लगा हो उनके उपर मोव्ही एक्ट की धारा 104/177 के तहत कार्रवाई किया जाए। जिसके बाद यातायात डीएसपी श्री परिहार ने अपने मातहतों को जिले के प्रमुख मार्गों विशेषकर कोरबा.उरगा, कोरबा-कुसमुंडा-दीपका, कोरबा-कटघोरा मार्ग, कटघोरा-अंबिकापुर एवं कटघोरा.पाली मार्ग में हाल फिलहाल तैनात किये गए यातायात थाने से टैंगो प्रभारियों को मातहत स्टाफ के साथ देर रात तक अभियान चलाने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि इसी कड़ी में टैंगो प्रभारी एएसआई क्रमश: तरूण जायसवाल, वी के वर्मा, सुदामा पाटले, मालिकराम जांगड़े, घनश्याम सिंह राजपूत विभिन्न मार्गों पर देर रात तक इस अभियान के तहत कार्रवाई करने में जुट गए। वहीं कोरबा शहरी क्षेत्र व कोरबा-उरगा मार्ग में सडक़ किनारे लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़े करने वाले चालकों व वाहनों पर कार्रवाई के लिए एएसआई मनोज राठौर, प्रधान आरक्षक वृजेंद्र केला, आरक्षक अजय राजवाड़े, टिकेश्वर चंद्रा आदि को लगाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप देर रात तक चले इस अभियान में रेडियम पट्टी नहीं लगाने वाले लापरवाह वाहनों के चालकों व मालिकों से मोव्ही एक्ट की धारा 104-177 के तहत प्रति वाहन 300 रुपए के हिसाब से 6 लाख रुपए जुर्माना समंस शुल्क बतौर वसूल किया गया। जिसे शासकीय कोष में जमा किया जाएगा।