करंट के संपर्क में आने से मवेशी की मौत, क्षतिपूर्ति की मांग

कोरबा 20 अगस्त। बिजली विभाग की लापरवाही व हठधर्मिता से ग्राम लोतलोता में एक बैल की बिजली करेंट मे चिपकने से मौत हो गई जिसकी क्षतिपूर्ति को लेकर ग्राम वासीयों द्वारा मांग की जा रही है ।

कटघोरा विकास खण्ड के अतंर्गत ग्राम लोतलोता ग्राम मे विघुत प्रवाहित के लिए ट्रासफार्मर लगायें गये है जिसके केबल पुराना होने से अस्त व्यस्त हो कर जगह जगह कटे हुए है जिसमें ग्राम के हीरालाल यादव नामक कृषक के बैल प्रवाहित हो रहे बिजली करेंट मे चिपने से मौत हो गई। जिसकी सूचना जीवन यादव सांसद प्रतिधिनि कटघोरा विघुत वितरण केंद्र मे दिया गया परंतु अब तक विभाग के जिम्मेदार अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर किसी प्रकार की जायजा व निरीक्षण नहीं किया गया । कृषक हीरलाल यादव ने बताया कृषि कार्य हेतु खेत गीरवी रख 50 हजार की दो बैल एक जोड़ी खरीदा गया था कृषि कार्य चल ही रहा था की घटना घट गई जिससे कृषि कार्य रूक गई है । इस सबंध मे जीवन यादव सांसद प्रतिनिधि का कहना है बिजली विभाग की लापरवाही से घटना हुई है ट्रासफार्मर मे लगायें केबल पुराना होने से अनेक स्थानों से कटे व फटे है जिसे सुधारने के लिए विभाग के अधिकारी कर्मचारी को मौखिक दूरभाष से सूचना दी गई परंतु अधिकारियो की कुभकंर्णीय नीद नहीं टुटी जिसका खामियाजा एक कृषक को भुगतना पडा, आगे उन्होंने कहाँ छत्तीसगढ़ राज्य विघुत वितरण विभाग द्वारा उक्त कृषक को क्षतिपूर्ति राशि नहीं दी गई तो वितरण विभाग के खिलाफ ग्रामीण कृषकों द्वारा जन आंदोलन किया जायेगा।

Spread the word