छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता व उत्साह: महापौर

कोरबा 20 अगस्त। इंदिरा स्टेडियम खेल परिसर में कलस्टर स्तरीय तीसरे चरण का छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का शुभारंभ महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस मौके पर महापौर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के आयोजन से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता एवं उत्साह के साथ विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, गेडी दौड, खो.-खो, कबड्डीए, नौरा, टी जैसे कुल सोलह प्रकार के खेलों को समाहित किया गया। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक सीजन दो के तीसरे चरण में चरण एक क्लब स्तर व चरण दो जोन स्तर के प्रतियोगिताओं में जीतकर आए खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। महपौर प्रसाद ने परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही अच्छा प्रदर्शन कर जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में पहुंचकर एवं जीत हासिल कर अपने जिले का नाम रौशन करने उत्साह वर्धन किया। महापौर प्रसाद ने कहा की छत्तीसगढ़ की सरकार विभिन्न विकास कार्यों के साथ खेल, शिक्षा और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रही है।
इसका लाभ प्रदेश वासियों को मिल रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम के एमआईसी मेंबर संतोष राठौर, राजीव युवा मितान क्लब के जिला शहर संयोजक प्रदीप पुरायणे, लक्ष्मी महंत, यशवंत चौहान, गायत्री मिरी, संजू पैकरा, मोनू शिवनारायण श्रीवास, सीमा तिवारी, राजू बर्मन, गोपाल मानिकपुरी, मीनाक्षी वर्मा, विजय धीवर, श्रीराम साहू, दुर्गेश महंत, बबीता साहू, पूजा मिश्रा, रिधी साहू, लता धीवर, आनंद यादव, सुनीता महंत, केआर टंडन, अनुपराय, चंद्रकांत पांडेय, विपिन यादव, राजेश पांडेय, तारकेश मिश्रा, गोपाल दास महंत, विपिन सोनवानी, शनिष्ठा शर्मा आदि के साथ.साथ सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।