यातायात व्यवस्था बेहतर करने के लिए काम करेगा बालको प्रबंधन

कोरबा 19 अगस्त। बालको एवं स्थानीय प्रशासन से बालको से ध्यानचंद चौक रूमगरा तक जाने वाली सडक़ के मरम्मतीकरण एवं परिवहन से आमजन को हो रही तकलीफों को दूर करने के लिए बालको प्रबंधन बेहद प्रभावी काम करने जा रहा है। उसने इस बारे में अपनी ओर से प्रतिबद्धता जताई है।आवाजाही से जुड़ी समस्याओं को लेकर शिवसेना संगठन के द्वारा भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया। भारी वाहनों के परिचालन को रोकने से दोनों ही तरफ 5 से 6 किलोमीटर लंबी भारी वाहनों की कतार लग गई जिसके बाद बालको प्रबंधन आंदोलन स्थल पर उपस्थित हुए।

बालको की ओर से अवतार सिंह एवं भरत दास महंत थे वहीं संगठन की ओर से रवि मैजरवार प्रदेश उपाध्यक्ष, रामकुमार साहू जिला अध्यक्ष रमेश श्रीवास संभागीय संगठन सचिव, शेर बहादुर बालको जोन अध्यक्ष, राधे विश्वकर्मा दर्री जोन अध्यक्ष, दुर्गेश अहिरवार बालको जोन उपाध्यक्ष, प्रशांत निमजा वार्ड अध्यक्ष, दया सिंह ई रिक्शा सेना जिला उपाध्यक्ष, तारन प्रकाश प्रवक्ता उपस्थित थे। संगठन द्वारा मांगों के लिखित आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त कर दिया गया। बालको प्रबंधन ने कहा है कि सडक़ पर जितने भी छोटे-बड़े गड्ढे हैं उन्हें दो रोज के भीतर पाट कर सडक़ को परिवहन योग्य बनाएंगे। 7 से 8 सितंबर तक कंक्रीट युक्त सडक़ के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी जो की राखड़ डैम से आरंभ होगी। भारी वाहन चालकों के असुरक्षित वाहन परिचालन पर नकेल कसने के लिए राखड डैम से मेजर ध्यानचंद चौक तक तीन स्थानों पर सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे। भारी वाहनों कि वर्तमान में जो संख्या है उसे आने वाले दो से तीन महीनों के अंदर आधी करने की व्यवस्था। वर्तमान में कोल अनलोडिंग की जो प्रक्रिया है उसमें विस्तार कर अनलोडिंग की प्रक्रिया को और तेज करने की व्यवस्था। इस पूरे चक्का जाम में संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही आमजन ने भी बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया और सभी ने शिवसेना के इस आंदोलन को जनता की आवाज कहकर अपना सहयोग प्रदान किया।

Spread the word