युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है, मल्टीमीडीया प्रदर्शनी : कौशिक

मेरा माटी, मेरा मेरा देश अभियान के तहत मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक

बिलासपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रिय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान मेरा माटी, मेरा देश के तहत जिला बिलासपुर के विधानसभा बिल्हा स्थित सांस्कृतिक भवन में आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में शामिल हुए इस अवसर पर श्री कौशिक के कर-कमलों से प्रदर्शनी का उद्धाटन किया गया इसके साथ ही 14 अगस्त 1947 के विभाजन को याद करते हुए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया एवं विभाजन की विभीषिका को झेलने वाले में से एक जयासवानी परिवार के सदस्य को सम्मानित कर विभीषिका को झेलकर बलिदान देने वालें लाखों- करोड़ों निर्दोष नागरिकों व सभी वीर सपूतों को याद कर उन्हें विनम्र श्रद्धाजंली दी गयी। इसके साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने छात्रों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकालकर वृक्षारोपण किया।

इस अवसर श्री कौशिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों को आजादी के अमृत महोत्सव एवं विभाजन के विभीषिका की जानकारी दी उन्होंने कहा कि 14 अगस्त 1947 में भारत का बंटवारा हमारे इतिहास का सबसे पीड़ा दायक एवं दर्दनाक घटना थी, इस विभाजन के कारण लाखों लोगों ने अपनों को खोया, क्रूरता एवं विस्थापन की विभीषिका को झेलना पड़ा। देश के बंटवारे की विभीषिका ने लाखों परिवारों को अपनी जन्मभूमि से अलग कर दिया। इस त्रासदी की स्मृतियां आज भी असंख्य लोगों के लिए बुरे स्वप्न से कम नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में स्वतंत्रता आंदोलन के साथ सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रोचक ढंग से प्रदर्शित की गई है। इससे युवा पीढ़ी को देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है। यहाँ से जागृत हुई युवा शक्ति भविष्य के सशक्त, समृद्ध भारत के निर्माण में अपना रचनात्मक योगदान देगी। इस अवसर पर बेलतरा विधायक श्री रंजनीश सिंह, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित हुए।

Spread the word