एटक अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ने ली पदाधिकारियों की बैठक
कोरबा 07 अगस्त। संयुक्त कोयला मजदूर संघ के केंद्रीय महामंत्री, मध्यप्रदेश एटक के अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह का एसईसीएल दीपका क्षेत्र के संगठन पदाधिकारी एवं सदस्यों की एक आवश्यक बैठक दुर्गा पंडाल प्रगति नगर में रखी गई जहां जेबीसीसीआई में संगठन की भागीदारी एवं भूमिका के बारे में केंद्रीय महामंत्री द्वारा सदस्यों को अवगत कराया गया साथ ही साथ आने वाले दिनों में होने वाले सदस्यता सत्यापन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
बैठक में कामरेड संजू शर्मा कामरेड एसके त्रिपाठी कामरेड सी के सिंहा कामरेड विनोद यादव कामरेड जीत सिंह अपने अपने विचार रखें दीपिका क्षेत्र में कार्मिक विभाग से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षण कराया गया साथ ही साथ श्री के ओवर टाइम सीलिंग पर भी अपनी समस्या से अवगत कराया गया मेडिकल बिल में हो रही लेट लतीफ के बारे में भी विचार रखे गए और कैटिगरी 1 से 2 में पदोन्नति किए गए लोगों को भी इंक्रीमेंट का लाभ दिया जाना है मुख्यालय स्तर पर हुए निर्णय से भी अवगत कराया गया की पूरी कंपनी में एक साथ 12 अगस्त को सभी लोगों को प्रमोशन दिया जाएगा और भी संगठन से जुड़ी बातों का जानकारी दी गई।
बैठक में एसईसीएल एटक के कोषाध्यक्ष कामरेड भगवान साहू भी उपस्थित थे। दीपिका क्षेत्र से उपस्थित कामरेड पलक चौधरी एसी के सोनी, जोगीराम देवलाल साहू, संतोष राठौड़ , सतीश तिवारी, राजवाड़े, सोनकर,दिगंबर श्रीवास,एस के पाल किरण कुमार, गजेंद्र सिंह, राजेश शर्मा,एलबी यादव, कन्हैया राठौर, कामरेड एसके राठौर,रामलाल,टंडन, रंजीत श्यामल,सीबीएस गभेल, मनमोहन चौहान,जीएस गबल, इंद्रासन,कमल चौहान, अशोक कुमार कंवर, कामरेड बृजेश सिंह, भारत साहू, धन सिंह, दीपक सिंह, फेकू एमुकेश साहू, राजाराम कुर्रे,शालिग्राम साहू, योगेश कुमार,संतोष कुमार,सुरेंद्र कुमार सोनकर, अंत में आभार प्रदर्शन कामरेड संजू शर्मा अध्यक्ष दीपिका क्षेत्र द्वारा किया।