कहर महर संगीत कला मंच ने पाश्र्व गायक रफ़ी को किया याद
कोरबा 02 अगस्त। कहर महर संगीत कला मंच कोरबा ने महान पाश्र्व गायक रफ़ी साहब को 43 पुण्यतिथि पर याद किया। इस अवसर पर कहर महर संगीत कला मंच कोरबा द्वारा निहारिका टाकीज के निकट डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेस 1 दशहरा मैदान में अवस्थित क्षमता विकास केंद्र के भवन में संगीत संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ मां सरस्वती और रफ़ी साहब के तैल्य चित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। रफ़ी साहब के साथ-साथ कोरबा के तीन दिवंगत कलाकार ज़ाकिर हुसैन गायक, प्रमोद दीप रिंकू वादक, सूरज दास मानिकपुरी कोरियोग्राफर को भी दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना उपाध्याय, सदस्य महिला आयोग छ ग थी। विशिष्ठ अतिथि श्री संजय पांडेय, वरिष्ठ समाज सेवी और श्री राजेश कुमार दुबे, अध्यक्ष जिला असंगठित विद्युत कर्मकार संघ कोरबा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजय कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में लाइव ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से कलाकारों ने मो.रफ़ी के गाये हुए गीतों को प्रस्तुत कर उन्हे श्रद्धांजलि दिया।
इस दौरान अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान भी किया गया, जिनमें श्री संजय नरडे बहुमुखी कलाकार, श्री शेख़ स्माइल गायक रफ़ी साहब की आवाज सुश्री दुर्गा जयसवाल गायिका शामिल थे। उक्त कार्यक्रम में कहर महर संगीत कला मंच के कलाकार जिनमें उतरा लहरे, अजय शर्मा, रामेश्वर कश्यप, लेखराम पटेल, आकाश शर्मा, संजय रात्रे, केशव मिश्रा, कमल सिंह, बबलू डहरिया, रामलायक शर्मा, दिनेश सिंह, संतोष पासवान, विक्की कार्शेल, अश्विनी श्रीवास करमजीत भारद्वाज आदि गायक कलाकार थे और वादन में पवन सागर, दीपक निर्मलकर, ओम प्रकाश महंत, अज़हर खान थे। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन करमजीत भारद्वाज और वरिष्ठ एंकर टीनू आनंद ने किया। अंत में आभार प्रकट कर उतरा लहरे ने कार्यक्रम का समापन किया।