महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में एम.आई.सी. की बैठक सम्पन्न
कोरबा 27 जुलाई। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में नगरपालिक निगम कोरबा के मुुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित एम.आई.सी. कक्ष में बुधवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगरपालिक निगम कोरबा के मेयर इन काउंसिल सदस्यों द्वारा विभिन्न जनोपयोगी विकास व निर्माण कार्यो से जुड़े हुये मुद्दों पर चर्चा करते हुये प्रस्तुत प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया।
नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विषयों के साथ-साथ श्री मोहन लाल मिश्रा सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड़ 03 के प्रकरण के संबंध में, इंडियन आयल द्वारा निर्मित इंडियन आयल उपवन को हस्तांरित करने के संबंध में, पं. दीनदयाल उपाध्याय व्यावसायिक काम्पलेक्स भवन/हाल को लीज पर आबंटन के संबंध में, रामपुर में नवनिर्मित पुस्तकालय भवन के भू-तल पर स्थित कैंटीन को मासिक किरायेदारी पर आबंटन के संबंध में, नगर पालिक निगम कोरबा के वाहन चालकों के समयवृद्वि के संबंध में, एस.ई सी.एल. मानिकपुर उप क्षेत्र में जलआपूर्ति पाईप लाईन बिछानेे के कार्य के संबंध में आवश्यक चर्चा हुई।
बैठक में एम.आई. सी सदस्य उपस्थित रहे संतोष राठौर, सुनील पटेल, कृपा राम साहू, सुनिता राठौर, मस्तूल सिंह कंवर, प्रदीप राय, पालू राम साहू, सपना चौहान, रोपा तिर्की, सुरति कुलदीप निगम अधिकारी अपर आयुक्त खंजाची कुम्हार, उपायुक्त पवन वर्मा, बी.पी.त्रिवेदी, अधीक्षण अभियंता, एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, मनोरंजन सरकार, भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, एन.के.नाथ, अखिलेश शुक्ला, तपनयोगी तिवारी, प्रकश चन्द्रा, स्वास्थय अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, संपदा अधिकारी अशोक बनाफर, सहायक अभियंता राकेश मसीह, सहायक कार्यालय अधीक्षक रामेश्वर सिंह कंवर आदि उपस्थित थे।