वार्ड क्र. 48 जमनीपाली में विद्युत व नालियों से संबंधी शिकायतों के निराकरण करने पहुंचे महापौर

कोरबा 27 जुलाई। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद वार्ड क्र. 48 जमनीपाली मोहन टाकिज रोड से लगे बस्तियों का पैदल भ्रमण कर वहॉं के निवासियों द्वारा बताया गया कि स्ट्रीट लाईट तथा नालियों में लगी स्लैब कई स्थानों से टूटकर नालियों में गिरने की वजह से नालियॉं जाम हो गई, जिसे वार्डवासियों ने महापौर को अवगत कराया। उन्होने आगे बताया कि कई स्थानों पर नालियों के जाम होने की वजह से पानी के बहाव में अवरुद्ध हो गया है, इसके लिये सिविल के अधिकारियों को नालियों के क्षतिग्रस्त स्लैब ूकी मरम्मत कराने के निर्देश ंिदये तथा स्वच्छता विभाग को नालियों की जाम की स्थिति व साफ-सफाई करने के लिये निर्देशित किया।

भ्रमण के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने बताया कि नालियॉं बहुत पुरानी हो चुकी है, इस वार्ड के क्षतिग्रस्त नालियों को नये रूप में बनाया जाना है, जिसकी चौडाई तथा गहराई भी बढ़ानी है। इसका हमारे द्वारा प्राक्कलन तैयार कर भेजा गया है, इसकी स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्यादेश जारी कर नालियों की समस्या लम्बे काल के लिये समाप्त हो सकेगी। अभी तात्कालिक निदान के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये तथा वार्डों में जगह-जगह चल रहे नाले-नालियो में दवाइयों का छिड़काव चलता रहे जिससे मच्छरों का प्रकोप कम हो सके। बिजली की समस्या के लिये सी.एस.ई.बी. के अधिकारियों को कहा गया है कि सड़कों की स्ट्रीट लाईटें जिन स्थानों से बाधित है, उसे तत्काल अपने अधिनस्त कर्मचारियों को भेज कर ठीक कराने महापौर द्वारा कहा गया। उन्होने कहा कि हमारे क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देश कि वार्डों की मूलभूत सुविधाओं का त्वरित निराकरण करें तथा किसी भी वार्ड में बिजली, पानी, सड़क, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट व अन्य कार्यो की शिकायत प्राप्त होते ही स्थल पर जाकर वार्डवासियों की जिस प्रकार की भी समस्या हो उसका जल्द से जल्द निराकरण करायें। भ्रमण के दौरान एल्डरमेन आशीष अग्रवाल, मनीराम साहू, राजेन्द्र तिवारी, राकेश पंकज, दीपक अग्रवाल, धनी श्रीवास, शिवरानी, ज्योति पटेल, शांति बाई के साथ ही निगम के अधिकारी कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Spread the word