अलौकिक सुख की प्राप्ति का माध्यम है भागवत कथा: शास्त्री
कोरबा 25 जुलाई। मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल एवं मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में परशुराम भवन दुरपा रोड कोरबा में श्रीमद भागवत गंगा प्रवाह कथा भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई। जिसमे व्यासपीठ से पंडित भूषण कृष्ण शास्त्री जी अपनी संगीतमयी सुमधुर वाणी से श्रोताओं को कथा का रसपान करा कर जीवन में श्रीमद भागवत गंगा प्रवाह कथा के माध्यम से आनंद एवं परमानन्द की प्राप्ति का उपाय बता रहे हैं।
कथा के प्रथम दिवस श्रीमद भागवत की महिमा का वर्णन करते हुए व्यासपीठ से पंडित भूषण कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा करने अथवा सुनने से न केवल मनुष्य को औलोकिक सुखों की प्राप्ति होती है बल्कि हर प्रकार के कष्ट दूर हो जाते है। समिति के कार्यकारिणी सदस्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया की यह श्रीमद भागवत गंगा प्रवाह कथा 23 जुलाई से परशुराम भवन दुरपा रोड कोरबा में प्रतिदिन मध्यान्ह 3 बजे से हरी इच्छा तक चलेगी। 29 जुलाई को तुलसी वर्षा, सहस्रधारा, हवन, पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद के साथ विश्राम दिया जाएगा। आयोजन में मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल एवं विकास समिति के पदाधिकारी तथा सदस्यों के अलावा ज्योतिर्यज्ञाचार्य पंडित सत्यम भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित होकर अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं ।