मुआवजा व नौ सूत्रीय मांग को लेकर पूर्व गृहमंत्री कंवर के नेतृत्व में चक्काजाम
कोरबा 17 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहित निजी जमीन को शासकीय बता मुआवजा नहीं देने समेत नौ सूत्रीय मांग को लेकर विधायक ननकीराम कंवर की अगुवाई में चक्काजाम कर दिया गया। इससे कोरबा-चांपा मार्ग में वाहनों के पहिए थम गए और वाहन कतारबद्ध होकर खड़े हो गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरपाली के मेनरोड़ में रविवार की शाम तीन बजे से पूर्व गृहमंत्री व विधायक कंवर के साथ भाजपा व कार्यकर्ता टैंट लगा कर बैठ गए। इससे मार्ग में गुजर रहे चालकों को अपना वाहन रोकना पड़ गया। इस दौरान वक्ताओं ने अपनी नौ सूत्रीय मांग बताते हुए कहा कि कोरबा-चांपा फोर लेन सड़क निर्माण के लिए प्रभावितों के निजी जमीन को शासकीय भूमि बताकर उचित मुआवजा नही दिया जा रहा है। इसी तरह उरगा-पत्थलगांव भारत माला के लिए निर्धारित किसानों को मुआवजा की विसंगति दूर नहीं की गई है।
उरगा स्थित खनिज विभाग जांच नाका को कीचड़ एवं धूल प्रदुषण से मुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए नि:शुल्क अनाज जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक का प्रदाय करने, किसानों की मांग अनुसार खाद, यूरिया डीएपी प्रदाय करने व केचुआ खाद के नाम पर गुणवत्ताहीन खाद की अनिवार्यता हटाने, विद्युत विभाग करतला कनिष्ठ यंत्री को रामपुर विधानसभा से बाहर पदस्थ व करतला व भैंसमा में नये कनिष्ठ यंत्री प्रदाय करने तथा बरपाली सरगबुंदिया रेल्वे कोयला साइडिंग बंद करने समेत अन्य मांग रखी गई थी, पर अभी तक सकारात्मक पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बरपाली में चक्काजाम सांकेतिक आंदोलन कर एक माह का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बाद में विधायक कंवर व जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया समेत भाजपा के पदाधिकारियों ने तहसीलदार अनुराधा प्रधान को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्रपांडे, उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, जिला मंत्री रेणुका राठिया, कुदमुरा मंडल प्रभारी किशन अग्रवाल, संदीप कंवर, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल,नटवर शर्मा, लक्ष्मी श्रीवास, कुलसिंह राठिया, कुदमुरा मंडल महामंत्री हेमलाल झारिया, हरिश साहू, चतुर कश्यप, मालिक राम राजवाड़े, श्यामलाल मरावी, रामनारायण सराफ, राममनोहर सोनी, प्रवीण उपाध्याय, नीरज मिश्रा, किशन साव, त्रिभुवन प्रजापति, रामस्वरूप राठिया, दुखी राम राठिया, तुलसा श्रीवास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।