रासेयो इकाई ने पौधे लगाकर रक्षा करने का लिया संकल्प

कोरबा 07 जुलाई। केएन कॉलेज की रासेयो इकाई ने लगाया शिविरहरियाली छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत करते हुए केएन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोद ग्राम भादा में पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही उसकी सुरक्षा का प्रबंध करते हुए सबने पौध संरक्षण की शपथ ली।

करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत तरदा के आश्रित गांव भादा, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर तथा कमला नेहरू महाविद्यालय की रासेयो इकाई का चयनित गोद ग्राम है। के एन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में दिवा शिविर का आयोजन कर हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण तथा पौध संरक्षण का महत्व समझाया गया। लोगों को समझाया गया कि स्वस्थ व सुखी जीवन का मार्ग योग है। इसके साथ ही ग्रामवासी स्वयंसवकों को योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम, ध्यान का अभ्यास जिला संगठक वायके तिवारी के द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में बच्चों को मिशन लाइफ के बिंदुओं की जानकारी देते हुए ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक का उपयोग न करने के छोटे-छोटे उपायों, सुधारों व व्यवहार परिवर्तन की जानकारी दी गई। वर्षा के बूंद-बूंद जल का संचय हो इस दिशा में वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाने तथा स्वच्छता के उपाय अपनाकर मौसमी बीमारियों से बचने के संबंध में ग्रामवासी बच्चों को समझाईश दी गई। दिवा शिविर में कार्यक्रम अधिकारी द्वय जीएम उपाध्याय, प्रीति द्विवेदी के अलावा वरिष्ठ स्वयंसेवक अभय सिंह जगत, आशीष यादव, किशन यादव, वर्चला तिवारी, सोनल यादव, ललिता यादव, तानिया यादव उदय महंत, धीरज यादव, प्रियांशु यादव आदि मौजूद रहे।

Spread the word