17 सूत्रीय मांगों को लेकर दीपका जीएम ऑफिस के सामने एटक ने किया धरना प्रदर्शन

कोरबा 01 जुलाई। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में एसईसीएल दीपका जीएम ऑफिस के सामने श्रमिक संगठन एटक के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कॉलोनी एवं खदानों में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए 17 सूत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया। एसईसीएल प्रबंधन से सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने आग्रह किया गया।

यूनियन की प्रमुख मांगों में श्रमिकों की सुरक्षा एवं ड्यूटी आने जाने वाले मार्गों के दुरुस्तीकरण, काटे गए वेतन, रिटायर्ड कर्मियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ, संडे ड्यूटी, कॉलोनियों में साफ.सफाई शामिल है। श्रमिकों से संबंधित मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए ताकि कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को हो रही समस्याओं से मुक्ति दिलाई जाए।

धरना प्रदर्शन में दीपका एसईसीएल एटक यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सी के सिन्हा, अध्यक्ष संजीव शर्मा, क्षेत्रीय जेसीसी मेंबर एस के त्रिपाठी, परियोजना सचिव विनोद यादव, देवलाल साहू, प्रदीप महतो, संतोष राठौर जीत सिंह, पुलक चौधरी, जोगीराम, सी के सोनी, भरत कुमार साहू, कुमार देवांगन, राजा सिंह, कैलाश यादव, सुरेंद्र कुमार स्वर्णकार, योगेश कुमार द्विवेदी, लाल बहादुर यादव, गजेंद्र कुमार किरण, मुरली सिंह, मनमोहन, बृजेश सिंह, विनय पाल, धनसिंह एवं दीपका क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Spread the word