न्यू ऐरा स्कूल में निकला कोबरा सांप, वही रापाखर्रा गांव में मिला दुर्लभ वन सुंदरी साप
मौसम का मिजाज़ बदलते ही लगातार निकल रहे सापएलोगों को सतर्क रहने की जरूरत हैं साथ ही सभी स्कूल प्रबंधन को भी सावधान रहने की आवश्कता हैं ताजा मामला हैं न्यू ऐरा स्कूल रामपुर जहा शनिवार को स्कूल के अंदर एक जहरीला नाग दिखाए जिसको देखते ही स्कूल प्रबंधन हरकत में आया और किसी अप्रिय घटना न घटेए जिसके लिए बिना देरी किए वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद सारथी बिना देरी किए स्कूल पहुंचे और बड़ी सावधानी से कोबरा का रेस्क्यू किया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं रापाखर्रा गांव के एक घर में दुर्लभ दिखने वाला साप किचन में दिखाई दिया तो घर वालों के होश उड़ गए डरे सहमे घर वालों ने बिना देरी किए इसकी जानकारी जीतेन्द्र सारथी दिया गयाए जिसके बाद सारथी गांव पहोंच कर रेस्क्यू किया और गांव वालों को समझाया कि यह साप बहुत ही दुर्लभ हैंए जिसे इंग्लिश में ब्वउउवद ज्तपदामज ेदंाम जिसे हिंदी में वन सुंदरी के नाम से जाना जाता हैं, यह जहरीला नहीं होता पर जानकारी के आभाव में इसको जहरीला समझे हैं और मार देते हैं, फिर दोनों ही सापो को वन विभाग के जानकारी के पश्चात जंगल में छोड़ दिया गया।
जितेन्द्र सारथी ने बताया बारिश का मौसम चालू हो गया हैंए इस वक्त साप के बिलों में पानी भर जानें की वजह से साप सूखे की तलाश में स्कूलएघरए दफ्तरए गाड़ी में घूस जाते हैंए ऐसे मामले में बीना देरी किए रेस्क्यू टीम को जानकारी दिजिए। जितेन्द्र सारथी ने बताया रात के समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैं, सोने से पहले बिस्तर को ज़रूर जांच लेवे, मच्छरदानी लगा कर सोए, जूते झाड़ कर पहने, स्कूटी को चलाने के पहले अच्छे से जांच लेवे और सर्प दंश होने पर ज्यादा घबराएं नहीं और जल्द से जल्द जिला हस्पताल जाए।