महापौर ने किया वार्ड क्र. 07 का भ्रमण, लोगों की जानी समस्याएं
कोरबा 15 जून। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 07 अंतर्गत कुंजनगर, आश्रय होटल के पीछे, मोतीसागरपारा, बजरंग बली मंदिर के समीप आदि बस्तियों का भ्रमण करते हुए स्वच्छता संबधित सफाई व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा वार्डवासियों की पानी की समस्याओं से अवगत हुये। स्वच्छता दीदियों से स्वच्छता के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए जाना कि कचरों का उठाव नियमित रूप से हो रहा है या नहीं, जानने के अलावा उनको निर्देशित करते हुए महापौर ने कहा कि किसी भी घर में कचरा छूटना नहीं चाहिए।
भ्रमण के दरम्यान वार्ड क्र. 07 अंतर्गत कुंजनगर, आश्रय होटल के पीछे, मोतीसागरपारा, बजरंग बली मंदिर के समीप सड़क निर्माण कार्य के दौरान पानी की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसे महापौर ने तत्काल क्षतिग्रस्त लाईन को दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। लोगों की समस्याएॅं सुनी तथा वार्डवासियों की छोटी-छोटी मांगे जैसे नालियों का कहीं टूट-फूट होना, नालियों में ढक्कन लगवाने की मांग तथा चबूतरा निर्माण की मांग वार्डवासियों द्वारा रखे जाने पर महापौर के साथ चल रहे अधिकारियों को उनकी मांगों का त्वरित निदान करने हेतु आदेशित किया। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्डो में नाले-नालियों की सफाई, निकले अपशिष्ट का उसी कार्यदिवस में उठाव एवं उनका परिवहन, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर झाडू लगाना, डोर-टू-डोर अपशिष्ट एकत्रीकरण, नालियों एवं सार्वजनिक स्थलों में कीटनाशक एवं लार्वा मच्छरनाशक दवाओं का छिड़काव आदि का कार्य करते हुए पेयजल, सड़क, रोशनी आदि सेवाएं निर्वाध रूप से जारी रखने हेतु अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। हालाकि स्वच्छता अभियान में नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारीगण युद्धस्तर पर बारिश केे पूर्व कोरबा को स्वच्छ बनाने के अभियान में भिड़े हुए हैं, उनके साथ महापौर की उपस्थिति कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों में ऊर्जा का संचार भरने का कार्य की। महापौर श्री प्रसाद ने लोगों से इधर-उधर गली-मोहल्लों में कचरे को कहीं भी न फेंकने की समझाईश दी तथा अपने वार्ड एवं शहर को स्वच्छ रखने में अपनी भी अहम भूमिका निभाने की अपील की। निरीक्षण के दौरान पार्षद संतोष लांझेकर, एस.डी.सिंह, गौरीशंकर महंत, लक्ष्मी सागर, चिंतामणी केंवट, परदेशी चौहान, गजराज यादव, ज्योति महंत आदि के साथ निगम के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।