धरमजयगढ़ से फिर जिलगा पहुंचा हाथियों का दल

कोरबा 14 जून। कोरबा वनमंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने फिर दस्तक दे दिया है। इस दल में 10 हाथी शामिल हैए जिसमें शावक भी है। हाथियों का दल आज तड़के यहां पहुंचा और पहुंचते ही जंगल में डेरा डाल दिया। बड़ी संख्या में हाथियों के जिलगा पहुंचने की जानकारी जैसे ही वन विभाग को लगी। उसका अमला तत्काल मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। हाथियों ने तत्काल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन शाम ढलने के बाद उत्पात की संभावना को देखते हुए वन अमला अलर्ट हो गया है।

जिलगा व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि क्षेत्र में गजदल घूम रहा है अत: वे जंगल से दूरी बनाए रखे। उधर कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज अंतर्गत कोरबी सर्किल में 14 हाथी अभी भी डटे हुए है। हाथियों का यह दल कभी रोदे क्षेत्र में पहुंच जाता है तो कभी परला पहाड़ में । हाथियों के क्षेत्र में लगातार विचरण करने से ग्रामीण दहशत में है। वे हाथियों के डर से अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और जरूरी कामकाज भी नहीं हो पा रहा है। वनविभाग द्वारा क्षेत्र में डेरा डाले हाथियों को खदेडऩे की लगातार कोशिश की जा रही है। लेकिन अब तक इसमें विशेष सफलता नहीं मिल पायी है। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों का दल कुछ दूर आगे जाता है लेकिन रात होने पर पुनरू वापस लौट जाता है।

Spread the word