पंपहाउस की मोटर खराब, 6 वार्डों में जलापूर्ति नहीं
कोरबा 10 जून। कटघोरा नगर की जल प्रदाय व्यवस्था गर्मी के मौसम में डिएक्टिव मोड पर आ गई है। कारण बताया जा रहा है कि कारखाना क्षेत्र स्थित पंपहाउस की मोटर खराब हो गई है। इसका असर विभिन्न क्षेत्रों की आपूर्ति पर पड़ा है लेकिन सबसे अधिक समस्याएं 6 वार्डों में लोगों के सामने है। गर्मी के मौसम में लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
बताया गया है कि नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर क्षेत्र की जलापूर्ति करने के लिए कारखाना क्षेत्र में पंपहाउस बनाया गया है। वहां पर 30 एचपी क्षमता की एक मोटर हाल में ही खराब हो गई। इसके नतीजे आपूर्ति पर इसका विपरित प्रभाव पड़ा। एक अन्य स्थान से वैकल्पिक कोशिश की गई है और विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति करने का प्रयास किया गया है। लेकिन सबसे अधिक समस्याएं कारखाना क्षेत्र वाले पंपहाउस से जुड़े हुए क्षेत्रों में बनी है। दरअसल यहां से कनेक्ट किये गए वार्ड संख्या 3, 10, 11, 12, 13 और 14 में जलापूर्ति को लेकर बाधाएं उत्पन्न हो गई है। लोगों को पानी प्राप्त नहीं होने से गर्मी के सीजन में कितनी दिक्कत हो सकती है इसका आसानी से लगाया जा सकता है। नागरिकों का कहना है कि पानी जैसी अहम आवश्यकता को पूरा नहीं कर पाने में नगर पालिका की टीम विशेष रूचि नहीं ले रही है। निर्वाचित प्रतिनिधि और अधिकारियों के उदासीन रवैया अपनाने से लोग नाराज हैं।