एकजुट होकर श्रीवास समाज को बनाए सुदृढ़: मोहन श्रीवास

कोरबा 08 जून। श्रीवास परिवार विकास समिति के शपथ ग्रहण समारोह में देशहा श्रीवास समाज के संभागीय पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर सर्वप्रथम बजरंगबली एवं आराध्य देव श्री सेन महाराज पर दीप प्रज्वलन और पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सर्व समाज के जिलाध्यक्ष मोहन श्रीवास ने अपने उद्बोधन में श्रीवास परिवार विकास समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए एकजुट होकर आगे भविष्य में समाज को सुदृढ़ बनाने जोर दिया।

स्वागत कार्यक्रम में कोरबा इकाई द्वारा संभागीय पदाधिकारियों एवं सर्व समाज कोरबा के जिलाध्यक्ष का शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास ने कहा कि कोरबा एक सशक्त और मजबूत इकाई है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से उम्मीद करता हूं कि वह संभाग की टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर काम करेंगे। संभागीय कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास ने कहा कि सभी कार्यक्रमों एवं सामाजिक गतिविधियों में कोरबा इकाई का अहम योगदान रहता है। जिस तरह आज तक कोरबा इकाई संगठित होकर समाज के विकास में योगदान दे रहा है आगे भी बढ़.चढ़कर योगदान करने अपील किया। संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास ने कहा कि संभाग स्तरीय बहुत सारे कार्यक्रम बिलासपुर समाज द्वारा किया जा रहा है।

उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास ने कहा कि कोरबा इकाई के अध्यक्ष रखते हुए उनके कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल हुई है। साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ इससे भी बेहतर काम करने का वचन दिया। इस अवसर पर बसंत श्रीवास, सुमित श्रीवास, नवीन श्रीवास, शुभम श्रीवास ने भी विचार व्यक्त किए। श्रीवास परिवार विकास समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष संतोष श्रीवास, उपाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास, सचिव रामानुज श्रीवास, कोषाध्यक्ष रिखी राम श्रीवास, सह सचिव राजेंद्र श्रीवास ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में श्रीवास परिवार समिति के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष लखन श्रीवास, रामकुमार श्रीवास, रामभजन श्रीवास, रामगोपाल, रामकुमार सोनू, परदेशी, मणिशंकर,पवन, लखन, निर्वाचन अधिकारी उदय श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, शत्रुहान, दीपक, धर्मेंद्र, किशन समेत अनेक लोग शामिल हुए। संचालन महासचिव शत्रुहन श्रीवास व आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास ने किया।

Spread the word