बालिकाओं को किया जागरूक
कोरबा 04 जून। शा.ई.वि.पी.जी महाविद्यालय कोरबा की स्वयंसेविका नेहा पटेल के द्वारा बालिका शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बेलाकछार में बालिकाओं के जागरुक किया तथा इस दौरान बच्चों को सम्पूर्ण शिक्षा की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा बालिकाओ के लिए बालिका शिक्षा के क्षेत्र मे दिये जाने वाले लाभो से अवगत कराया गया। यह जागरुकता कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वी.एल साय तथा अमोला कोर के मार्गदर्शन में किया गया।