धीवर समाज की जिला कार्यकारिणी गठित

कोरबा 04 जून। धीवर समाज जिला कोरबा का समाजिक बैठक मानस नगर में समाज के स्वजातीय बंधुओं का रखा गया। जिसमें राजेश धीवर, गणेश धीवर,कोमल जलतारे, छतराम भीष्म एवम लक्ष्मी प्रसाद धीवर एवं सभी स्वजातीय बंधुओ द्वारा भगवान श्रीराम के तैलचित्र पर पुष्प,गुलाल,नारियल,अगरबत्ती से पूजा अर्चना कर बैठक की शुरूवात किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यो का परिचय हुआ।

बैठक को धीवर समाज के वरिष्ठ, अनुभवी, समाज के प्रति समर्पित राजेश धीवर,सदस्य संभागीय धीवर समाज महासभा बिलासपुर ने संबोधित कर कोरबा जिला धीवर समाज के उत्थान व विकास हेतु एकजुटता एवं जिला कोरबा के हर एक क्षेत्रों मे प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को समाजिक बैठक रखा जायेगा का निर्णय लिया गया तथा आगामी बैठक दिनाक-18 जून को रुमगरा में अयोजियत किया जयेगा। तत्पश्चात बैठक में उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं क़े सर्वसम्मति सें धीवर समाज जिला कोरबा कार्यक्रारणी पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिसमे संरक्षक छतराम भीष्म मानस नगर अध्यक्ष. राजेश धीवर बाल्को नगर, उपाध्यक्ष गणेशराम धीवर सुराकछार, सचिव महेंद्र धीवर मानस नगर, सहसचिव कोमल जलतारे बाल्को नगर, कोषाध्यक्ष मनोज धीवर राजगामर,मीडिया प्रभारी विजय धीवर रुमगरा,कार्यक्रारणी सद्स्य लक्ष्मी प्रसाद धीवर,मानस नगर, दीपक धीवर.स्यहिमुडी,चंद्रिका प्रसाद धीवर,खर्मोरा छान्दु धीवर. पंप हाऊस एवम् वेद प्रकाश धीवर बाल्को नगर चयन किया गया।
बैठ़क में मुख्य रूप से गोपाल प्रसाद, संजय कुमार धीवर, खेमलाल धीवर, लक्ष्मी प्रसाद धीवर, राजु धीवर, शंकर धीवर, राजकुमार धीवर, अमित कुमार धीवर, खोलबहरा धीवर, भानु जलतारे, राजेंद्र तारक,अमृत धीवर, कासीराम धीवर, विक्रम धीवर, चंद्रभान धीवर, बिंदु धीवर, उमा देवी भीष्म,राखी तारक,शिवकुमार धीवर, नीलेश धीवर, तेजराम धीवर, सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

Spread the word