हाथियों को रोकने किसानों ने पलारी में लगाई आग
कोरबा 02 जून। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों की दखल और कारनामे लोगों को परेशान किये हुए हैं। ऐसी घटनाओं में कुल मिलाकर ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है और टेंशन झेलना पड़ रहा है। हाथियों का प्रवेश रिहायशी क्षेत्र के आसपास न हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए किसानों को आग लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। एक गांव में किसानों ने खेतों में मौजूद पलारी को इन्हीं कारणों से नष्ट कर दिया।
कोरबा जिले के कटघोरा फारेस्ट डिविजन में हाथियों की नौटंकी से लोगों के सामने समस्याएं हैं। गजराजों के उत्पात पर लगाम लगा पाने में कोरबा का वन अमला पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है यही वजह है,कि ग्रामीणों को तरह तरह के जतन कर हाथियों को खदेडऩा पड़ रहा है। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में इन दिनों 30 हाथियों का दल विचरण कर रहा हैएजिनके द्वारा कभी लोगों के घरों को तोड़ दिया जाता है,तो कभी फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाथियों के उत्पात से परेशान हो चुके ग्रामीणों ने अनोखा रास्ता अपनाया। ग्राम पचरा के ग्रामीण ने अपने खेत में मौजूद पराली में आग लगा दी ताकी हाथी जंगल की तरफ भाग जाए। हाथियों से बचने ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है।