चाकू से हमला कर लूट करने वाले 03 आरोपी गिरफतार
कोरबा 02 जून। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी दिनांक 29/05/2023 को दरम्यानि रात करीबन 12.00 बजे कोयला लोडिंग कराने के लिये ट्रेलर लेकर गेवरा खदान जा रहा था। पांच नंबर बेरियर के पास जाम लगा होने के कारण अपने ट्रेलर को लाईन में लगाकर उतरकर जाम देख रहा था तभी एक पल्सर मोटर सायकल में तीन लडके अचानक इसके पास आकर प्रार्थी से मोबाईल मांगकर किसी को फोन लगाना है बोले तब प्रार्थी मना किया तो तीनों प्रार्थी से मोबाईल और पर्स लूटने का प्रयास करने लगे प्रार्थी के विरोध करने पर तीन में से दो आरोपी अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के पेट व दाहिने हाथ पर हमला कर दिये तथा तीसरा व्यक्ति प्रार्थी का बॉया हाथ को मोड दिया जिसे प्रार्थी का कंधा खिसक गया प्रार्थी जैसे तैसे उनसे अपने आप को छुडा कर बेरियर तरफ भागा और सीआईएसएफ वालो को बताया सीआईएसएफ वाले थाना को सूचना दिये सूचना पर थाना स्टाफ द्वारा प्रार्थी को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी दीपका में भर्ती कराया गया। जहॉ से उसे 100 बेड अस्पताल कोरबा रिफर कर दिया गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर 03 अज्ञात आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
मामला गंभीर प्रकृति का होने तथा चाकू बाजी की घटना होने से तत्काल घटना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण भा.पु.से को अवगत कराया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा रापुसे के मार्गदर्शन पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रॉबिनसन गुडिया भापुसे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी व धर पकड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था जिस पर थाना प्रभारी दीपका निरीक्षक अविनाश सिंह द्वारा टीम गठित कर लूटेरों की गिरफतारी हेतु क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था जिनसे जानकारी मिला कि तीनों आरोपी पुन:घटना करने के उदेश्य से शक्तिनगर के रेल्वे ट्रेक के पास बेठे है सूचना पाकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगणों को दबिश देकर हिरासत में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो तीनों आरोपीगणों ने अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में दिनांक घटना समय को प्रार्थी को चाकू से हमला कर चोंट पहुचाकर व डरा धमका कर उसके मोबाईल व पर्स को लूटने का प्रयास करना स्वीकार किये जो आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का पल्सर मोटर सायकल व 02 नग चाकू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है तथा आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।