सामान्य भविष्य निधि ऋणात्मक शेष के समायोजन हेतु तीन दिवसीय शिविर का आयोजन

कोरबा 17 जनवरी। कोरबा जिला के अंदर विभिन्न आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के अधीनस्थ एवं सेवानिवृत कर्मचारियों का सामान्य भविष्य निधि ऋणात्मक शेष प्रदर्शित हो रहा है। ऋणात्मक शेष के समायोजन हेतु महालेखाकार रायपुर द्वारा 22 जनवरी से 24 जनवरी तक तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि अपने विभाग से संबंधित कर्मचारियों को सूचित करें एवं ऋणात्मक शेष के समायोजन के संबंध में सहयोग करें। यदि किसी कर्मचारी का ऋणात्मक शेष त्रुटि पूर्ण प्रदर्शित हो रहा हो तो संबंधित कर्मचारी अपने दस्तावेज सहित शिविर में उपस्थित होकर उसकी जानकारी दे सकते हैं। ताकि उसकी सुधार की कार्यवाही की जा सके। जो सेवानिवृत कर्मचारी हैं उनके सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान का प्रकरण जो ऑनलाइन भेजा जाना है, अभी तक नहीं भेजे हैं और यदि उसमें किसी प्रकार की समस्या हो रही हो तो उसका भी निराकरण शिविर स्थल में करने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व में प्राप्त ऋणात्मक शेष की सूची के अनुसार कुछ कर्मचारियों का रिकवरी किया जा रहा है उनके अद्यतन स्थित शिविर स्थल में प्रस्तुत करने हेतु आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी पी आर महादेव द्वारा बताया गया कि सेवानिवृत बहुत से कर्मचारियों का सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान हेतु प्रकरण महालेखाकार को नहीं भेजा गया है। शिविर स्थल में उसकी भी समीक्षा की जाएगी शिविर का आयोजन जिला कोषालय कोरबा में आयोजित होगी।

Spread the word