मातृछाया के शिशु को मिला अपना परिवार
कोरबा 25 मई। कुआंभट्ठा स्थित विवेकानंद सेवा सदन में मातृछाया के एक शिशु को अपना परिवार मिला। पश्चिम बंगाल के नि:संतान दंपति ने नियमों के अनुरूप उसे गोद लिया। सेवा भारती कोरबा द्वारा संचालित मातृछाया विशेषीकृत दत्तक ग्रहण में विवेकानंद सेवासदन परिसर में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में दंपति को शिशु प्रदान किया गया।
मातृछाया में सामाजिक एवं अन्य कारणों से त्यागे गए नवजात शिशुओं का पालन-पोषण किया जाता है। इस दत्तक ग्रहण कार्यक्रम में डॉ आभा थवाईत, डॉ रमेश थवाईत, बालकल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा, विद्याभारती के प्रांतीय अध्यक्ष जुड़ावान सिंह ठाकुर बतौर अतिथि उपस्थित रहे। जिन्होंने इस पल को साक्षी बनाते हुए शिशु के लिए एक नए घर-परिवार में स्वागत के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित आशीर्वाद प्रदान किया। विधिवत गोदभराई की रस्म निभाते हुए दंपति को शिशु सौंप दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती के सचिव सुनील जैन, कैलाश नाहक, योगेश जैन, विनोद अग्रवाल, रेखा सिंह ज्योति बुटोलिया, रश्मि गुप्ता, शोभा अवस्थी एवं कोरबा शहर के गणमान्य नागरिक व सेवा भारती समिति के सदस्य उपस्थित रहे।