गेवरा वर्कशॉप में फोरमेन टोप्पो से ऑपरेटर ने की मारपीट

प्रबंधन की अनदेखी पर आजाक थाना में शिकायत

कोरबा 21 मार्च। एसईसीएल गेवरा वर्कशॉप में पुरानी बात को लकर एक फोरमेन अजीत कुमार टोप्पो से जातिगत गाली-गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने पर पहले प्रबंधन से शिकायत की गई। ठंडे बस्ते में मामला डालने पर पीडित ने एसटी-एससी थाना में शेख मकसूद के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। मकसूद गेवरा परियोजना में ऑपरेटर है।

बताया गया कि अजीत कुमार टोप्पो (59) एमडी 790 दीपका कॉलोनी निवासी 26 फरवरी को ड्यूटी के दौरान विभागीय कैंटीन के पास पहुंचे थे। वहां मकसूद और अभिषेक डेविड बैठे थे। टोप्पो ने अभिषेक को नमस्कार किया। तभी मकसूद ने 25 फरवरी की ड्यूटी संबंधी बात को लेकर विवाद किया, गाली दी और सबके सामने अपमानित किया। टोप्पो ने बताया कि ऑपरेटर ने कॉलर पकडकर मारपीट की और धमकी दी कि ड्यूटी की शिकायत अधिकारियों से करने पर बुरे अंजाम होंगे। इस दौरान अभिषेक डेविड ने बीच-बचाव कर किसी तरह टोप्पो को छुड़ाया। पीडित ने अपने सहकर्मियों खम्हन दास और विजय बहादुर को अवगत कराने के बाद पत्नी को भी इसकी जानकारी दी। टोप्पो ने बताया कि उन्हें प्रबंधन पर भरोसा था कि वह मामले में कार्रवाई करेगा लेकिन उसकी लिखित शिकायत को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। उन्हें डर है कि ऑपरेटर आगे और नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए पीडित ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है।

एसईसीएल कर्मी अभिषेक डेविड के चक्कर में घटना वाले दिन पूरा मामला हुआ। उससे मेरी पुरानी रंजिश है। वैसे भी अजीत टोप्पो शराब पीकर आया था और मुझसे ही गाली-गलौज कर रहा था। उसने डेविड के बहकावे में आकर झूठी शिकायत कराई है। मैंने भी पुलिस को इस बारे में शिकायत किया है।

Spread the word