कुछ कर्मियों की लॉटरी लगी वेबपूल से, निगम को लगा रहे चूना
कोरबा 22 मई। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने लोग तरह.तरह के जतन कर रहे हैं। अर्थिक रुप से सक्षम लोग जहां बाहर घूमने जा रहे हैं वहीं गरीब व मध्यम वर्गीय लोग विवेकानंद उद्यान स्थित वेबपुल का मजा लेकर गर्मी से राहत पाना चाह रहे है। वेबपुल में उमड़ रही लोगों की भीड़ का बेजा फायदा उठाते हुए निगम के कर्मी टिकट की फोटोकॉपी कर उसे कम दर पर बेचकर जहां अपनी जेबों को गर्म कर रहे हैं वहीं निगम को भी चूना लगा रहे है।
कोरबा में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने नगर निगम ने विवेकानंद उद्यान स्थित वेबपुल को खोल दिया है जहां लोग कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद लेते हुए देखे जा सकते है। वेबपुल में नहाने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है जिसका बेजा फायदा निगम के कर्मचारी ही उठाने में लगे हुए है। लोगों के मुकाबले टिकट की कमी पड़ गई है यही वजह हैएकि कुछ कर्मचारी टिकट की फोटोकॉपी कर उसे कम दर पर बेचकर अपनी जेबों को गर्म करने में लगे हुए है। रविवार का दिन होने के कारण विवेकानंद उद्यान में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली जहां निगम का एक कर्मचारी फर्जी टिकट की बिक्री कर आर्थिक लाभ कमाते हुए देखा गया। मीडिया कर्मियों की नजर जब उस पर पड़ी तब तब वह खुद ही उनकी वीडियो बनाने लगा। मीडिया ने जब उससे जवाब तलब किया तो वह भागने लगा।
कोरबा में महानगरों की तर्ज पर वॉटरपार्क की सुविधा नहीं है यही वजह है कि निगम ने विवेकानंद उद्यान में ही वॉटरपार्क की तर्ज पर वेबपुल की सुविधा लोगों के लिए प्रदान की है जहां गर्मी से राहत पाने लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है। लोगों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए निगम के कुछ कर्मी अपनी स्वार्थ सिद्धी में लगे हुए है। इससे न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है बल्की निगम को भी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ निगम को कार्रवाई करने की जरुरत है ताकी वे दुबारा इस तरह की हरकत करने से पहले कई बार सोचे।