विद्युत वितरण विभाग की मानमानी, अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त
कोरबा 21 मई। पावर सिटी में मेंटेनेंस के नाम पर यहां.वहां शेड्यूल सुनिश्चित करते हुए बिजली कटौती की ही जा रही है। इसके अलावा अनेक मौकों पर कभी भी बिजली बंद करने से लोगों के सामने दुष्वारियां पैदा हो गई है। पिछले तीन दिनों से रोजाना कुछ घंटो की अंतराल में लगातार बिजली गुल कर दी जा रही है जिससे लोग काफी परेशान है। आम जनता का कहना है कि विद्युत विभाग की मनामनी से यह सब कुछ हो रहा है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है, कि बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी होने से मशीनों में तकनीकी खामी आने के कारण बार-बार बिजली जा रही है।
विद्युत वितरण विभाग की मानमानी से इन दिनों कोरबा की जानता काफी परेशान है। पिछले तीनों दिनों से लगातार कुछ घंटो के अंतराल में बिजली गुल कर दी जा रही है जिससे लोगों का भीषण गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है। 45 डिग्री के तापमान में बिना बिजली के रहना किसी बुरे सपने से कम नहीं है लेकिन कोरबा शहर में यह वस्तविकता है। हर आधे घंटे में बिजली चली जा रही है जिससे गर्मी से राहत देने के सारे उपकरण बंद हो जाते है और लोग भीषण गर्मी में परेशान हो जाते है। शहर में लगातार हरे रही बिजली की कटौती को लेकर जब हमने अधिकारियों से बात की तब उन्होंने बताया कि बिजली की मांग में अचानक हुई बढ़ोत्तरी के कारण इस तरह की स्थ्तिी निर्मित हुई है। उन्होंने बताया कि लोड अधिक बढऩे से मशीने भी जवाब देने लगे हैं यही वजह है कि खराबी आने की स्थिती में बिजली चली जाती है फिर उसे दुरुस्त करने में समय लगता है। बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने जो जवाब दिया है उससे नहीं लगता कि व्यवस्था जल्द सुधरेगी। आने वाले समय में सूर्य की तपिश और बढ़ेगी लिहाजा आम जनता को आने वाले समय में भी समस्याएं झेलने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।