कोरबा में शनिवार को हुई गुलाबी बारिश, जो मार्केट से गायब थे अब आने लगे सामने….!

कोरबा 21 मई। शनिवार को कोरबा में गुलाबी बारिश शुरू हो गई। बारिश भी ऐसी शुरू हुई कि बैंक के अधिकारी कर्मचारी भौंचक रह गए। आने वाले अगले पांच माह तक इस बारिश के ऐसे ही जारी रहने की संभावना है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह बैंकों के पट खुलते ही बैग और थैला लेकर लोगों के बैंक पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। काउंटर पर अकाउंट में ₹2000 के नोट जमा करने अथवा बदलने के लिए गुलाबी गड्डियां लेकर लोग खड़े हो गए। सबसे ज्यादा भीड़ प्राइवेट बैंकों में देखी गई। लोगों का अनुमान है कि एक ही दिन में लाखों रुपयों के गुलाबी नोट लोगों की तिजोरी से निकलकर बैंकों में जमा हो गए। गुलाबी नोटों की यह बारिश रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 2000 रुपयों के नोट को वापस लेने के फैसले के ठीक दूसरे दिन शुरू हुई।

आरबीआई ने 2000 रुपये का नोट वापस लेने का फैसला लिया, 23 मई से 30 सितम्बर 2023 तक बैंक में होंगे जमा

आपको बता दें कि- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2000 रुपये के नोट को वापस लेने फैसला लिया है। इस आशय की घोषणा शुक्रवार 19 मई 2023 को आर बी आई ने की। हालांकि ये नोट वैध मुद्रा बना रहेगा।

इस सिलसिले में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के बैंक नोट जारी करना बंद कर दें।

इस सम्बंध में भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट प्रचलन में रहते हुए 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 के बीच बैंक में जमा किये जा सकेंगे। लेकिन एक दिन में एक व्यक्ति सिर्फ 20 हजार रुपये ही बैंक में जमा कर सकेगा।

यहां उल्लेखनीय है कि साल 2016 में 1000 और 500 के पुराने नोट की नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट प्रचलन में लाया गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक के इस निर्णय को मोदी सरकार की ब्लैक मनी यानी काला धन पर एक और स्ट्राइक माना जा रहा है। इसके अलावे बीते सात वर्षों में बाजार में खपाये गए 2000 रुपयों के नकली नोटों को प्रचलन से बाहर करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोट को जारी किया था।

अब सवाल यह उठता है कि आरबीआई के इस फैसले के बाद जिनके पास 2000 रुपये के करेंसी नोट पहले से मौजूद हैं, उनके पास क्या विकल्प है। इस सवाल का जवाब भी आर बी आई के आदेश में शामिल है, जो इस प्रकार है-

  1. जिनके पास भी 2000 रुपये के बैंक नोट हैं वे बैंक खाते में इन नोटों को डिपॉजिट कर सकते हैं या फिर दूसरे नोटों के जरिए इसे बैंक शाखा में जाकर बदल सकते हैं।
  2. बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर कोई बंदिशें नहीं होगी. बैंकों इस बारे में इलग से नियम जारी करेंगे।
  3. 23 मई 2023 से 20000 रुपये की लिमिट तक 2000 रुपये का नोट बदला जा सकेगा।
  4. जिनके पास भी 2000 रुपये के बैंक नोट हैं वे 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये को नोट बदल सकते हैं. आरबीआई ने अलग से इस बारे में बैंकों को गाइडलाइंस जारी कर दिया है।
  5. 23 मई 2023 से आरबीआई के 19 रिजनल ऑफिसेज में 20000 रुपये की लिमिट तक 2000 रुपये के बदले जा सकेंगे।
  6. आरबीआई ने बैंकों को 2000 रुपये के नोट तत्काल रूप से नहीं जारी करने को कहा है।
  7. आरबीआई ने आम लोगों अपील की है कि वे 30 सितंबर 2023 तक समय निकाल 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज कर लें या फिर उसे बैंक में डिपॉजिट कर लें।
Spread the word